सनाया ईरानी की जीवनी | Sanaya Irani Full Biography In Hindi

 सनाया ईरानी की जीवनी | Sanaya Irani Full Biography In Hindi





सनाया ईरानी

सनाया ईरानी का जीवन परिचय | Sanaya Irani Biography In Hindi

सनाया ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में “फना” मूवी से शुरू की थी । हालांकि इन्हें प्रसिद्धि स्टार प्लस के “इस प्यार को क्या नाम दूं” धारावाहिक शो से मिली । जिसमें उन्होंने खुशी का किरदार निभाया । उसके पश्चात उन्होंने लगातार टेलीविजन इंडस्ट्री में काम किया । लेफ्ट राइट लेफ्ट, राधा बिटिया कुछ करके दिखाएगी, मिले जब हम तुम, इस प्यार को क्या नाम दूं, लक्ष्मी, छनछन, रंगरसिया(2014) इत्यादि धारावाहिकों में अपने विभिन्न किरदारों से टेलीविजन इंडस्ट्री में बहुत ही नाम कमाया । Sanaya Irani Biography In Hindi का भाग ऐसे ही सभी मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे ।

सनाया ईरानी का जन्म 17 सितंबर 1983 को मुंबई के एक पारसी परिवार में हुआ । इनकी प्रारंभिक शिक्षा ऊटी की एक बोर्डिंग स्कूल में हुई । उसके पश्चात इन्होंने “सिडेनहैम कॉलेज” से स्नातक की पढ़ाई को पूरा किया । अभिनेत्री बनने से पहले इन्होंने एमबीए(MBA) डिग्री को प्राप्त किया ।

करियर career ( प्रोफेसन )

ईरानी का करियर 2004 में फना फिल्म में शुरू हुआ था । लेकिन उनके कैरियर की शुरुआत 2007 में धारावाहिक “लेफ्ट राइट लेफ्ट” प्रारंभ हुई थी ।

1 – सनाया ईरानी का टेलीविजन करियर { Sanaya Irani’s Television Career }

1 – लेफ्ट राइट लेफ्ट (2007)

10 जुलाई 2006 को यह धारावाहिक सब टीवी चैनल पर रिलीज किया गया । 2 सालों तक सफलतापूर्वक चलने के पश्चात 26 सितंबर 2008 को बंद कर दिया गया । इस धारावाहिक के मुख्य किरदार के रूप में राजीव खंडेलवाल, हर्षद चोपड़ा, कुराल करण कपूर इत्यादि अभिनेता अभिनय करते हुए नजर आए । जिसमें सनाया ईरानी का भी अपना किरदार रहा । और उन्होंने बखूबी इसके तार को निभाया । इस धारावाहिक की समय अवधि काल 20:00 मिनट रही । इस धारावाहिक के 440 एपिसोड प्रसारित किए गए ।

2 – राधा बिटिया कुछ करके दिखाएं भी (2008)

21 जनवरी 2008 से 12 फरवरी 2009 तक यह धारावाहिक एनडीटीवी इमेजिन चैनल पर प्रसारित किया गया । इसे “बाला टेलीफिल्म्स” द्वारा प्रसारित किया गया । इस धारावाहिक के समय काल 24:00 मिनट रखी गई । धारावाहिक के मुख्य किरदार के रूप में सनाया ईरानी ने खलनायक की भूमिका निभाई। इस धारावाहिक के डायरेक्टर पवन कुमार मारुति रहे ।


3 – मिले जब हम तुम (2008-2010)

यह धारावाहिक 22 सितंबर 2008 से 19 सितंबर 2010 तक स्टार वन पर प्रसारित किया गया । इस धारावाहिक के मुख्य किरदार सनाया ईरानी, मोहित सेहगल, रति पांडेय, अर्जुन बिजलानी इत्यादि रहे । जिसमें सनाया ईरानी का किरदार “गुंजन” और मोहित सहगल का किरदार “सम्राट” लोगों को बेहद पसंद आया । धारावाहिक इस समय अवधि काल 22:00 मिनट रखे गए । तथा 527 एपिसोड शूट करके स्टार वन पर प्रसारित किया गया ।

4 – इस प्यार को क्या नाम दूं (2011-2012)

यह प्रोग्राम 6 जून 2011 से 30 नवंबर 2012 तक स्टार प्लस पर प्रसारित किया गया । इस धारावाहिक का निर्देशन अरशद खान और ललित मोहन द्वारा किया गया था ।यह धारावाहिक 24:00 मिनट की अवधि पर प्रसारित किया गया । इस धारावाहिक के मुख्य किरदार के रूप में सनाया ईरानी, बरुण सोबती रहे । जिसमें सनाया ईरानी ने “खुशी गुप्ता” नामक किरदार तथा वरुण सोबती ने “अर्नव सिंह रायजादा” का किरदार निभाया । इस धारावाहिक के कुल 398 एपिसोड शूट किए गए ।

sanaya irani new show
sanaya irani movies
sanaya irani children
sanaya irani age
sanaya irani drama list
sanaya irani instagram
sanaya irani twitter
sanaya irani net worth

5 – लक्ष्मी (2013-2014)

यह धारावाहिक टेलीविजन शो 2013 में स्टार प्लस पर प्रसारित किया गया । सनाया ईरानी इस धारावाहिक का हिस्सा रहे और उन्होंने अपना बेहतर प्रदर्शन किया ।

6 – छनछन (2013)

छन छन धारावाहिक के निर्देशक इस्माइल उमर खान और अजीज खान रहे । यह धारावाहिक 25 मार्च 2013 से 29 सितंबर 2013 तक सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया । धारावाहिक के 103 एपिसोड ही शूट किए गए । यह धारावाहिक लगभग 22:00 मिनट की अवधि पर प्रसारित किया गया । छनछन नामक किरदार सनाया ईरानी ने निभाया गाय । जो कि मुख्य लीड पर नजर आए ।

7 – रंगरसिया (2013-2014)

31 दिसंबर 2013 से 19 सितंबर 2014 तक यह प्रोग्राम “कलर्स टीवी” पर प्रसारित किया गया । यह प्रोग्राम “टकीला शॉट प्रोडक्शन” द्वारा निर्मित किया गया । इस धारावाहिक के मुख्य किरदार के रूप में सनाया ईरानी( पार्वती), आशीष शर्मा (रूद्र )का किरदार करते हुए नजर आए । इस धारावाहिक की समयावधि 22:00 से 24:00 मिनट रही और कुल 191 एपिसोड ही शूट किए गए ।

2 – फिल्मी करियर { film career }

1 – फना (2004)

यह फिल्म 26 मई 2006 को रिलीज की गई । इस फिल्म के मुख्य किरदार के रूप में आमिर खान व काजोल जैसे अभिनेत्री रहे । सनाया ईरानी भी इस फिल्म का हिस्सा रहे । हालाकि उनका किरदार महबूबा बहुत ही छोटे समय के लिए रहा । इस फिल्म की अवधि 168 मिनट की रहे और इससे कुणाल कोहली ने डायरेक्ट किया था ।

2- डम डम डमरू (2018)

आकाश गोएला द्वारा डायरेक्ट की गई । मुख्य किरदार के रूप में सनाया ईरानी और अनिल मांगे नजर आए ।

3- पीहू (2018)

यह 16 नवंबर 2018 को रिलीज होगी। ट्रेलर को अब तक 5,919,438 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म रहे यह फिल्म “विनोद कापरी” द्वारा डायरेक्ट की गई । सनाया ईरानी भी इस फिल्म का हिस्सा रहे और उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया । योगदान रहा इस फिल्म का बजट 5000000 रुपए रहा ।

4 – 2019 घोस्ट

18 अक्टूबर 2019 को रिलीज की गई । इस फिल्म के डायरेक्टर “विक्रम भट्ट” रहे । 15 करोड़ के बजट में बनाई गई । यह एक कामयाब फिल्म साबित हुई । इस फिल्म के मुख्य किरदार के रूप में सनाया ईरानी( सिमरन सिंह) शिवम भार्गवा (करण खन्ना) रहे । इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.82 करोड़ रहा ।

नामसनाया ईरानी
निक नेमसन्नु
जन्म17 सितंबर 1983
जन्म स्थानमुंबई
राष्ट्रीयताभारतीय
उम्र38 वर्ष
स्थितिविवाहित
पति का नाममोहित सहगल
धर्मपारसी धर्म

3 – कई विज्ञापनों मे किया अभिनय { acted in many commercials }

शाहरुख खान अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेता के साथ भी काम कर चुकी हैं सनाया ईरानी शाहरुख खान के एक विज्ञापन में साइना ईरानी भी नजर आई थी ।

पुरस्कार व सम्मान { Awards and Honors }

  • साल 2014 में इन्हें एशियन विवर्स टेलीविजन अवार्ड से सम्मानित किया गया |
  • इन्हें CICFF अवार्ड द्वारा पुरस्कृत किया गया |
  • वर्ष 2012 में बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड से इन्हें नवाजा गया |
  • बेस्ट कपल के रूप में इंडियन टेली अवॉर्ड्स की तरफ से सनाया को बेस्ट ऑनस्क्रीन कपल का अवार्ड से पुरस्कृत किया गया |
  • फेवरेट जोड़ी के रूप में स्टार प्लस परिवार अवार्ड की तरफ से इन्हें फेवरेट जोड़ी के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया |
  • गोल्ड अवॉर्ड विनर्स की तरफ से इन्हें बेस्ट एक्टर्स का अवार्ड प्राप्त हुआ |

लव अफेयर रिलेशनशिप {love affair relationship }

साइना ईरानी ने “मिले जब हम तुम” नामक सीरियल के कोई स्टार मोहित सेहगल के साथ रिलेशनशिप में आ गई थी । इस नाटक के आखिरी दिनों में दिसंबर 2015 में उन्होंने अपने रिश्ते की बात सबको बताया । और फिर सगाई कर ली । 25 जनवरी 2016 को गोवा के बीच में इन दोनों ने शादी कर ली और अपने जीवन चर्या में वापस लौट गए ।

sanaya irani new show
sanaya irani movies
sanaya irani children
sanaya irani age
sanaya irani drama list
sanaya irani instagram
sanaya irani twitter
sanaya irani net worth

सनाया ईरानी का इंटरव्यू { Sanaya Irani interview }

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- ”जब मैं टीवी में काम कर रही थी तो मुझे लगा कि कंटेंट बदलने से हमारी स्टोरी अच्छी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ| जबकि वेब सीरीज में अच्छे कंटेंट से हमारी स्टोरी को काफी प्रोग्रेस मिली, जो मेरे लिए काफी अच्छा था|”

उन्होंने आगे कहा- ”एक एक्टर होने के नाते अपको हमेशा अलग-अलग काम करना होता है| आप एक ही काम को काफी समय तक नहीं कर सकते | जब तक वह शो हिट ना हो, उसे करते रहने का कोई विशेष फायदा नहीं| ऑनलाइन शो में भी आप एक ही कैरेक्टर काफी साल तक नहीं कर सकते| फिलहाल, अभी मैं ऑनलाइन शो को लेकर काफी एक्साइटेड हूं|”

सनाया ईरानी कॅरियर 

२०१८ मैं सनया ने "वोडका शॉट्स" नाम की वेब सीरीज मैं काम किया है। आप उसे यूट्यूब पर देख सकते है। इसके अलावा २०१८ मैं ही उन्होंने ज़िंदाबाद नाम के वेब सीरीज मैं काम किया है।  जो की जिओ सिनेमा पर उपलब्ध है। 

सनाया ने २००७ से टेलीविज़न पर काम करना शुरू किया। वो बहुत ही अच्छा नृत्य करती है। इसलिए आपको उनका नाम डांस शोज मैं पार्टिसिपेंट के नाम मई भी मिल जायेगा। 

इसके अलावा जब स्टार प्लस पर इस प्यार को क्या नाम दू शुरू हुआ (२०११ - २०१२) , तब तो वो घर घर मैं पहुंची और सबकी फैन हो गयी। इस प्यार को क्या नाम दू इस बेबी सोप को बाद में स्टार उत्सव चैनल पर भी टेलिकास्ट किया था। 

सनाया ईरानी कॅरियर 

२०१८ मैं सनया ने "वोडका शॉट्स" नाम की वेब सीरीज मैं काम किया है। आप उसे यूट्यूब पर देख सकते है। इसके अलावा २०१८ मैं ही उन्होंने ज़िंदाबाद नाम के वेब सीरीज मैं काम किया है।  जो की जिओ सिनेमा पर उपलब्ध है। 

सनाया ने २००७ से टेलीविज़न पर काम करना शुरू किया। वो बहुत ही अच्छा नृत्य करती है। इसलिए आपको उनका नाम डांस शोज मैं पार्टिसिपेंट के नाम मई भी मिल जायेगा। 

इसके अलावा जब स्टार प्लस पर इस प्यार को क्या नाम दू शुरू हुआ (२०११ - २०१२) , तब तो वो घर घर मैं पहुंची और सबकी फैन हो गयी। इस प्यार को क्या नाम दू इस बेबी सोप को बाद में स्टार उत्सव चैनल पर भी टेलिकास्ट किया था। 

keywords: 

sanaya irani new show
sanaya irani movies
sanaya irani children
sanaya irani age
sanaya irani drama list
sanaya irani instagram
sanaya irani twitter
sanaya irani net worth
Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Article Top Ads

Article Center Ads 1

Ad Center Article 2

Ads Under Articles