कंगना राणावत की जीवनी | Kangana Ranaut Biography in Hindi

कंगना राणावत की जीवनी | Kangana Ranaut  Biography in Hindi

कंगना राणावत कई ऐसी फिल्मे की हैं जिससे हर अभिनेत्री के लिए आसान नहीं। वे अपनी बेबाक बातों के लिए भी जानी जाती हैं, सामाजिक मुद्दों पर हमेशा अपनी राइ रखती हैं। कंगना 22 वर्ष की आयु में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली सबसे छोटी उम्र की भारतीय अभिनेत्रियों में से एक हैं, उन्हें फिल्म फैशन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (2008) में नवाजा गया।
Image for post

कंगना राणावत का जीवन परिचय

नाम (Name)कंगना राणावत
नाम का मतलब (Meaning of Name)ब्रेसलेट
अन्य नाम ( Nick Name)अरशद, ओटीए (वन टेक एक्टर)
जन्म तारीख(Date of birth)तेवीस मार्च उन्नीस सौ सतयासी
जन्म स्थान(Place)भाम्बला, हिमाचल प्रदेश
राशि (Zodiac Sign)मेष (Aries)
उम्र( Age)इकतीस वर्ष
पता (Address)ए 4 बीएचके, खार, मुंबई
स्कूल (School)डी.ए.वी स्कूल , चंडीगढ़
कालेज (College)ऐलाइट स्कूल ऑफ माडलिंग
काम(Occupation)एक्टरेस,माडल
ताकत (Strength)सेल्फ कॉन्फिडेंस
भाषा(Languages)हिंदी , इंग्लिश
कास्ट (Caste)राजपूत
धर्म (Religion)हिंदू
नागरिकता(Nationality)इंडियन
ट्रेडमार्क (Trademark)उनकी डिम्पल वाली स्माइल
दिलचस्पी (Activities)कुकिंग करना,योगा, गाने सुनना
बुरी आदत (Bed Habits)ड्रिंकिंग
ट्विटर पेज (Twitter Page)https://twitter.com/kangna_ranaut?lang=en
फेसबुक पेज(Facebook Page)https://www.facebook.com/iamkangana/
इन्स्टाग्राम अकाउंट(Instagram Account)https://www.instagram.com/team_kangana_ranaut/?hl=en
वैवाहिक स्टेट्स(Relationship Status)अनमेरिड
बॉयफ्रेंड्स (Boyfriend)आदित्य पंचोली (एक्टर), अध्ययन सुमन (एक्टर), अभिनेता अजय देवगन 
, निक्लोस लेफ्फ़ट्री (ब्रिटिश डॉक्टर), रितिक रोशन (एक्टर)

जन्म व पारिवारिक जानकारी (Birth or Family Details) –

 इनका जन्म हिमाचल प्रदेश की एक छोटी सी जगह भाम्बला मे एक राजपूत परिवार मे हुआ था. इनके पिता का नाम अमरदीप राणावत था, यह एक व्यापारी थे. इनकी माता का नाम आशा राणावत था जोकि शिक्षिका थी. यह अपने घर की दूसरी संतान थी, इनसे बड़ी इनकी एक बहन थी उनका नाम रंगोली है यह इनकी तथा इनसे छोटा इनका एक भाई है जिसका नाम अक्षत राणावत है.

पिता का नाम (Father’s Name)अमरदीप राणावत
माता का नाम(Mother’s Name)आशा राणावत
भाई ( Brother )एक – अक्षत राणावत
बहन (Sister)एक – रंगोली राणावत

कंगना राणावत का प्रारंभिक जीवन एवं शिक्षा (Starting Life And Education of Kangana Ranaut) –

भारत का बहुत सुन्दर प्रदेशों मे से एक है, हिमाचल प्रदेश जहाँ इनका जन्म हुआ था. यह बचपन से ही बहुत सुन्दर थी, दिखने मे जितनी सुन्दर थी, स्वभाव की उतनी तेज और जिद्दी थी. इनका दिमाग बचपन से बहुत तेज था, पर पढ़ाई इनके किस्मत मे नही थी, जिससे इनके पिता बहुत नाराज रहते थे. 

इनकी प्रारम्भिक शिक्षा डी.ए.वी स्कूल,चंडीगढ़ से हुई है. यह बचपन से पढ़ाई मे बहुत होशियार थी, इसलिये इनके परिवार की इच्छा थी, कि ये डॉक्टर बने, जिसके कारण इन पर पढ़ाई का और दबाव था, पर यह बारहवी मे एक विषय मे फैल हो गई थी और आगे पढ़ना नही चाहती थी.

कंगना का जिद्दी स्वभाव

यह बचपन से बहुत जिद्दी थी, कभी किसी की नही मानती थी. एक बार जब बचपन मे इनके पिता इनके भाई के लिये खेलने के लिये गन तथा इसके लिये गुड़िया लाये थे, उनको भी वही गन चाहिये थी, जो उनके भाई के पास थी, तो उन्होंने उस गुड़िया को कभी नही अपनाया. यह जो सोच लेती थी, वह करके रहती थी.  पढ़ाई मे असफल होने के बाद सोलह वर्ष की उम्र मे यह अपना घर छोड़ कर दिल्ली आगयी.

दिल्ली आजाने के बाद भी इनको नही पता था कि, अब क्या करना है. क्यों आई है वो यहाँ ? यह बहुत बड़ा सवाल था उनके जीवन का. इस कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा. शुरुवाती दौर मे बहुत घूमना पड़ा, कुछ समझ नही आरहा था कि क्या करना है कहा जाना है. तब इन्होंने मॉडलिंग मे अपना लक अजमाया तथा एक मॉडलिंग एजेंसी ज्वाइन करी. उस एजेंसी ने इनके लुक्स व कद-काठी को देख कर अपनी एजेंसी का हिस्सा बना लिया. थोड़े समय बाद इनके हर काम मे कमियां निकाली गई, जिस वजह से इन्होंने उस  एजेंसी को छोड़ दिया.

कंगना राणावत का लुक (Kangana Ranaut’s Look)

रंग (Color)गोरा
आखो का रंगडार्क ब्राउन
बालों का रंगडार्क ब्राउन
लम्बाई (Height)5.5 Fit
वजन (Weight)52 Kg
बॉडी साइज (Body size)अप्पर-34, कमर-25 ,लोअर –34

कंगना राणावत की शादी (Marriage of Kangana Ranaut) – 

जब सन् दो हजार सोलह मे एक ब्राइडल के रूप मे शो स्टॉपर बनी तब मिडिया ने इनसे इनकी शादी के सम्बन्ध मे कई सवाल किये, जिसमे इन्होंने सीधा जवाब दिया की अभी ऐसा कोई प्लान नही है पर हो सकता है सन् दो हजार उन्नीस तक में, मै शादी कर सकती हूँ.

कंगना के बॉयफ्रेंडस (Kangana Ranaut Affairs) –

आदित्य पंचोली –

बॉलीवुड मे कदम रखने के बाद सबसे पहली बार इनके और आदित्य पंचोली के अफेयर की खबरे सामने आई, जबकि आदित्य पंचोली शादीशुदा थे तथा इनसे उम्र मे बीस साल बड़े थे. ऐसा कहा जाता है कि आदित्य पंचोली ने इनके लिये घर भी ख़रीदा था . बाद मे इन्होंने इस बात से इंकार किया तथा इस बात का बहुत बड़ा विवाद भी बना इन्होंने आदित्य पंचोली पर संगीन आरोप लगाये, बहुत समय बाद यह विवाद खत्म हुआ.

अध्ययन सुमन –

आदित्य पंचोली के साथ विवाद खत्म होने के दो साल बाद सन् दो हजार नौ मे एक बहुत फेमस हस्ती शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन जिसके साथ इन्होंने राज फिल्म मे काम किया, बहुत समय साथ रहने के बाद इनको अध्ययन सुमन से प्यार हो गया तथा इन दोनों का अफेयर चला पर यह रिश्ता ज्यादा समय नही चल पाया और अध्ययन सुमन ने यह रिश्ता तोड़ दिया.

अजय देवगन –

अध्ययन सुमन से रिश्ता खत्म हो जाने के बाद सन् दो हजार दस मे वन्स अपोन ए टाइम इन मुम्बई की शुटिंग के दौरान इनका नाम अजय देवगन के साथ जोड़ा गया. जबकि अजय देवगन ने एक इंटरव्यू मे साफ कहा कि किसी के लिये भी काजोल जोकि उनकी पत्नी को नही छोड़ सकते, उन्होंने महज एक कोस्टार के रूप मे इनके साथ काम किया है इससे ज्यादा कुछ भी नही. कंगना ने यहाँ अपनी गलती को स्वीकारा कि वह एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ जुड़ना चाह रही थी, जोकि गलत है.

निक्लोस लेफ्फ़ट्री –

यह एक ब्रिटिश डॉक्टर थे, इन दोनों के अफेयर की चर्चा मिडिया मे बहुत तेजी से फैली. निक्लोस लेफ्फ़ट्री को कई इवेंट मे इनके साथ देखा गया तथा वह इनसे मिलने कई बार मुम्बई भी आये.

रितिक रोशन –

जब रितिक रोशन सुजेन खान के साथ डिवोर्स का इंतजार कर रहे थे, उस समय क्रिश-3 की शूटिंग के दौरान कंगना जो इनकी कोस्टार थी के साथ समय बिताने लगे. जिसे इन्होंने कहा की अफेयर है पर रितिक रोशन ने इस बात से साफ माना किया. जिसे बाद मे इन्होंने ने माना किया कहा सिर्फ दोस्ती है इससे ज्यादा कुछ नही.

कंगना राणावत की पसंद और नापसंद (Likes or Dislikes of Kangana Ranaut ) –

इनकी पसंद और नापसंद की जानकारी इस प्रकार है-

पसंदीदा कलर (Favourite colour)ब्लैक
पसंदीदा खाना (Favourite Food)दाल-चावल, हैदराबादी बिरयानी
पसंदीदा स्थल (Favourite Place)लंदन, न्यूयॉर्क
पसंदीदा परफ्यूम (Favouri Perfume)रोमांस बाय राल्फ लौरेन (Romance by Ralph Lauren), चनेल नं 5 (Chanel No.5)
पसंदीदा कार (Favourite Car)मर्सीडीज़, आडी
पसंदीदा ब्रांड (Favourite Brands)डिओर (Dior), बुरबेर्री (Burberry)
पसंदीदा  आउटफिट (Favourite Outfit)ब्लैक ड्रेस
पसंदीदा एसेसरिस (Favourite assessor)नेकलेस व वाच का बहुत शौक है
पसंदीदा क्रिकेट(Favourite Cricketers)विराट कोहली
पसंदीदा अभिनेता(Favourite Actor) बॉलीवुड (Bollywood)- सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान
पसंदीदा अभिनेत्री(Favourite Actress)बॉलीवुड (Bollywood)- मधुबाला, प्ररविन बाबी
पसंदीदा  फिल्म (Favourite Movie)कुछ-कुछ होता है
पसंदीदा संगीत(Favourite Music)क्लासिकल, पॉप (Pop)
वार्षिक इनकम (Annual Income) तिरयासी करोड़
लग्जरियस कार (Luxury Car )चार करोड़

फिल्मों मे आगमन :

कुछ समय बाद  उन्होंने फिल्मों मे जाने का सोच लिया था और सबसे पहले अपने एक्टिंग स्केल को सुधारने की सोची तथा वहाँ उन्होंने एक थिएटर को ज्वाइन किया जिसका नाम आशा चंद्रा एक्टिंग स्कूल था वहा से उन्होंने तीन से चार माह मे एक्टिंग सिखी.

कंगना राणावत का करियर (Career of Kangana Ranaut) – 

इन्होंने सोलह वर्ष की उम्र मे अपना घर छोड़ दिया तथा करियर की नई राह पर चल पड़ी थी. इन्होंने शुरुवाती दिनों मे बहुत संघर्ष किया. इनका परिवार कभी नही चाहता था कि यह एक्टर बने और फिल्मों मे काम करे, इसलिये इनके पिता ने कभी भी किसी भी तरीके से सहयोग नही किया. बहुत सोचने के बाद इन्होंने मॉडलिंग की तथा उसी के साथ इन्होंने एक्टिंग की क्लास भी लगाई, जिसमे इन्होंने कई बारीकियां सीख कर खुद को हर तरीके से परफेक्ट बनाया. इन्होंने गेंगस्टर मूवी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करी. इनकी खासीयत यह थी कि हर फिल्म को जल्दी से साइन नही करती थी. जितनी भी फिल्मों मे काम किया उनकी स्टोरी अपने आप मे अलग होती थी. इन्होंने फैशन तथा क्वीन जैसी हिट मूवी फिल्मजगत को दी है जिसे हर किसी ने सराहा है.

कंगना राणावत की पहली फिल्म (First Movie of Kangana Ranaut) –

इन्होंने अपने करियर कि शुरुवात दो हजार छ: मे गेंगस्टर मूवी से की थी. इस फिल्म के लिये चित्रंगदा सिंह को सिलेक्ट किया गया था. बाद मे जब चित्रंगदा सिंह ने मना किया तब इनको लिया गया. यह एक रोमांटिक थ्रीलर फिल्म थी, जिसमे इमरान हाश्मी और शाइनी आहूजा के साथ इन्होंने काम किया था. अनुराग बासु इस फिल्म के डाइरेक्टर तथा मुकेश भट्ट प्रोडूयूसर थे .यह इनकी पहली हिट फिल्म थी, इनको इस फिल्म के लिये इंडियन फिल्म फेयर अवार्ड मे बेस्ट फीमेल डीबेट अवार्ड मिला.

कंगना की प्रमुख फिल्मों के नाम –

इन्होंने बहुत सी फिल्में बनाई पर जो फिल्में बहुत हिट रही उनकी सूची इस प्रकार है-

वर्षनामप्रोडूसरडाइरेक्टरकोस्टार
2006गैंगस्टरमहेश भट्टअनुराग बासुइमरान हाश्मी और शाइनी आहूजा
2006वोह लम्हेमहेश भट्टमोहित सूरीशाइनी आहूजा
2007लाइफ इन ए मेट्रोरिन्नी स्क्रेववालाअनुराग बासुशिल्पा शेट्टी, शाइनी आहूजा, धर्मेन्द्र, इरफ़ान खान,नफीसा अली,शर्मन जोशी
2008फैशनमधुर भंडारकरमधुर भंडारकरप्रियंका चोपड़ा, अर्जुन बज्वा, मुग्धा घोडसे
2009राज़ – दी मिस्ट्री कांटीनुएसमहेश भट्टमोहित सूरीइमरान हाश्मी
2010वन्स अपोन टाइम इन मुम्बईएकता कपूरमिलन लुथरियाअजय देवगन, प्राची देसाई, इमरान हाश्मी
2011तनु वेड्स मनुविनोद बचनआनन्द एल रायआर माधवन, जिम्मी शेरगिल
2013क्रिश 3राकेश रोशनराकेश रोशनरितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा
2013क्वीनअनुराग कश्यपविकास भेलराजकुमार राव
2015तनु वेड्स मनु रिटर्नआनन्द एल रायआनन्द एल रायस्वरा भास्कर, आर माधवन, जिम्मी शेरगिल
2017रंगूनसाजिद नादिअवालाविशाल भारतद्वाजसैफ अली खान, शाहिद कपूर
2017सिमरनभूषण कुमारहंसल मेहतासोहम शाह
2018मणिकर्णिका: दी क्वीन ऑफ झाँसीकमल जैनराधा कृष्णा जगर्लामुदीसोनू सूद
2018मेंटल है क्याशोभा कपूरप्रकाश कोवेलामुडीराजकुमार राव
2018तेजूपरमहंस फिल्मसकंगना राणावत
2018डीवाईन लवर्सइरफ़ान खानसाईं कबीरइरफान खान
2019आर बाल्कीस नेक्सटआर बाल्कीआर बाल्कीअमिताभ बच्चन

प्रमुख फिल्मों की जानकारी (Detail of Famous Films) 

हर कोई एक्टर फिल्में तो बहुत सी बना लेता है पर कुछ फिल्मे ऐसी होती है जो उनको स्टार और स्टार से सुपर स्टार बना देती है इन्होंने बहुत कम फिल्मों मे बेहतरीन काम कर खुद की एक अलग पहचान बनाई है.

कुछ प्रसिद्ध फिल्में उनसे जुडी दिलचस्प बातें –

फैशन

मधुर भंडारकर की यह फिल्म सन् दो हजार आठ मे आई थी. यह एक सुपर हिट फिल्म थी, इस फिल्म मे प्रियंका चोपड़ा ने मेन रोल अदा किया तथा इन्होंने सपोर्टिंग रोल अदा किया था. यह शानया नाम की एक कामियाब सुपर माडल होती है. बहुत खूबसूरती से इन्होंने इस किरदार को निभाया तथा इसके लिये इनको फिल्मफेयर अवार्ड था पहला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टेस का राष्ट्रीय पुरुस्कार तथा अन्य कई अवार्ड मिले.

तनु वेड्स मनु

यह फिल्म सन् दो हजार ग्यारह मे आई, जोकि सुपरहिट रही थी, इसमें इन्होंने आर माधवन के साथ काम किया, यह एक कॉमेडी फिल्म थी. जिसमे इन्होंने बखूबी से रोल अदा किया तथा कई पुरुस्कार मिले.

क्वीन

सन् दो हजार तेरह मे अनुराग कश्यप की यह फिल्म जिसमे इन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जिसके मंगेतर की एक कार दुर्घटना मे डेथ हो जाती है जिससे इनकी शादी नही हो पाती है वह विलाप करने के बजाय अकेली घूमने जाती है और अपनी लाइफ को बिंदास रूप से जीती है. एक सामान्य जीवन का उदाहरण दिया है जिसमे न्यूयॉर्क मे जाकर भी खुद के लिये खाना बनाना, कपडे धोना. बहुत ही शानदार रोल अदा किया है.

वन्स अपोन ए टाइम इन मुम्बई

सन् दो हजार तेरह मे अनुराग बसु ने यह फिल्म बनाई थी, यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी जिसमे इन्होंने एक गेंगस्टर की पत्नी को रोल अदा किया था, यह भी इनकी एक फिल्म रही थी.

तनु वेड्स मनु रिटर्न

तनु वेड्स मनु की सफलता के बाद सन् दो हजार पन्दह मे इसका सिक्वेल आया, यह भी बाक्सआफिस पर सुपर हिट रही, इसमें इन्होंने डबल रोल अदा किया था. मुख्य रूप से इन्होंने तनूजा का किरदार निभाया तथा इस फिल्म के दूसरे रोल के लिये हरियाणवी भाषा सिखी तथा बहुत खूबसूरती से यह डबल रोल अदा किये.

कंगना राणावत की वार्षिक तथा अन्य आय की जानकारी (Net Worth of Kangana Ranaut) –  

ऐसा कहा जाता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मे इनकी आय सबसे ज्यादा है जिसकी जानकारी इस प्रकार है-

वार्षिक इनकम (Annual Income)तेरह मिलियन(तिरयासी करोड़)
फिल्म के रोल के लिये (Movie Remuneration)ग्यारह करोड़
ब्रांड के रोल के लिये (Brand Endorsement )पांच करोड़
लग्जरियस कार (Luxury Car )चार करोड़
निवेश (Investments)पैतालीस करोड़
अन्य अनुमानित इनकमतीस करोड़ लगभग वर्ष 2018 मे

कंगना राणावत के जीवन की रोमांचक बातें (Interesting Facts of Kangana Ranaut) –

हर किसी के जीवन मे कुछ पल ऐसे होते है जोकि यादगार होते है उनमे अच्छे और बुरे दोनों शामिल है जो जीवन की सीख देकर जाते है. इनके जीवन मे भी ऐसे कई वाकिये हुए.

  • मात्र बावीस साल की उम्र मे नेशनल फिल्म अवार्ड्स पाने वाली पहली एक्ट्रेस थी. इनको टीवी देखना बिल्कुल पसंद नही है आज तक इन्होंने केवल दस फिल्में देखी है.
  • इनको म्यूजिक के साथ किताब पढ़ने का बहुत शौक है. इन्होंने एक शोर्ट फिल्म को निर्देशित किया है इसी के साथ यह फूल फीचर फिल्म को भी निर्देशित करना चाहती है.
  • इनको पढ़ाई मे बहुत दिलचस्पी थी इसके लिये यह परीक्षा के समय रात भर पढ़ती थी. इन्होंने क्वीन मूवी मे खुद के डाइलोग भी लिखे है जिसके लिये इन्होंने विकास बहल से रिक्वेस्ट की थी.
  • इनकी बहन रंगोली पर सन् दो हजार पांच मे एसिड अटेक हुआ है वह इस घटना के तुरंत बाद अपने माता-पिता के साथ मुम्बई आगयी थी.
  • इनको बॉलीवुड मे बहुत अच्छा फीमेल माडल माना जाता है क्योकि इनकी छवि शुरू से अब तक एक सी रही है. इनको खाना खाने तथा बनाने का बहुत शौक है. शूटिंग के बाद खाली समय मे यह खुद के लिये कुकिंग करती है.
  • यह बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्टेस है. यह अपने पिता से डरती है और उतनी इज्जत भी देती है वह उनके सामने ज्यादा देर तक नही बैठ पाती.
  • इन्हें ठीक से इंग्लिश बोलते नही आती थी, जिसके कारण इनको बॉलीवुड मे बहुत दिक्कत आई. यह कई बार हसी का पात्र बनी पर इन्होंने उन बातों पर ध्यान ही नही दिया.
  • इनको शाकाहारी खाना बहुत पसंद है खास तौर पर दाल-चावल रोटी सब्जी. इन्होंने जब से घर छोड़ा है तब से आज तक यह जिस घर मे रह रही है. उसे हिमाचल प्रदेश की थीम पर सजाया है हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज हिमाचल की पहाडियों की याद दिलाता है.

कंगना राणावत की आने वाली फिल्म ‘थालायवी’ एवं उसका मतलब (Thalaivi Upcoming Movie Meaning in Hindi) –

इनके काम सेकंगना राणावत की इस साल एक बायोपिक फिल्म आने वाली हैं, इस फिल्म का नाम है ‘थलायवी’. आपको बता दें कि थलायवी का मतलब हिंदी में नेता होता है. दरअसल यह फिल्म साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पूर्व अभिनेत्री एवं तमिलनाडु की 5 बार पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी जयललिता की बायोपिक है. इस फिल्म में कंगना जयललिता के किरदार में नजर आयेंगी. यह फिल्म एक बॉलीवुड फिल्म है जोकि 100 करोड़ के बजट में बनाई गई है. यह फिल्म 23 अप्रैल को बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. हालही में कुछ समय पहले इसका ट्रेलर लांच किया गया है. ट्रेलर में कंगना काफी अच्छी दिखाई दे रही है. अब देखना यह होगा कि यह फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है. यही कहा जा सकता हैं कि ये एक लंबी रेस का घोड़ा हैं मतलब कि इनका बॉलीवूड करियर बहुत लंबा होगा. इनके किरदार लंबे समय तक याद किये जाएंगे. इन्होने अपने करियर के लिये बहुत मेहनत की तथा आगे भी बहुत सी फिल्में इनकी आने वाली है जिनकी लिस्ट इस प्रकार है –

कंगना राणावत के जीवन के विवाद (Controversy of  Kangana Ranaut) –

यह एक ऐसी अदाकारा है जिन्होंने अपने विचारों और सोच को खुल कर मिडिया के सामने रखा, जो भी कहा मिडिया के सामने बहुत ही स्पष्टरूप बिना झिझक के कहा जिससे यह विवादों से घिरी रही. इनके अभी तक की लाइफ मे ऐसा कोई बहुत बड़ा विवाद सामने नही आया है जब भी कोई विवाद हुआ वह उनके बॉयफ्रेंड्स से सबंधित ही थे.

आदित्य पंचोली से विवाद 

आदित्य पंचोली इनके बहुत अच्छे दोस्त थे, मिडिया मे इन दोनों को गलत अफवाह फैल गई, जिसको इन्होंने कभी भी नही स्वीकारा. धीरे-धीरे इन दोनों मे विवाद हुआ, जिसके चलते इन्होंने आदित्य पंचोली पर आरोप लगाया कि शराब के नशे मे इन्होंने मेरे साथ छेड़-छाड़ की तथा मुझे प्रताड़ित किया इस बात की इन्होंने पुलिस रिपोर्ट भी कराई थी.

अध्ययन सुमन से विवाद –

शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन और इनके प्रेम प्रसंग की खबरे सामने आई जिससे इन्होंने इंकार कर दिया. अध्ययन सुमन और इनके विवाद बहुत बढ़ गये ,जिसके चलते अध्ययन सुमन ने इन पर आरोप लगाया, कि नशे की हालत मे इन्होंने बहुत बुरा व्यवहार किया तथा निचा दिखाने के लिये निम्न स्तर की भाषा का प्रयोग किया.

रितिक रोशन से विवाद –

हाल ही मे रितिक रोशन और इनको लेकर हुआ विवाद मिडिया के सामने आया जिसमे एक दूसरे को भेजे गये मेल जिसमे इन पर रितिक रोशन के द्वारा आरोप लगाये गये जिस पर इन्होंने बयान दिया कि एक भी आरोप साबित हुए तो यह केस यही खत्म कर दूंगी.

कंगना राणावत के अवार्ड की जानकारी (Award List of Kangana Ranaut) –

इनके किरदार हमेशा ही चर्चा का विषय रहे हैंजिन्हे दर्शको ने बहुत पसंद किया हैं इसलिये ही इन्हे सफल अभिनेत्रियों मे गिना जाता हैं. बॉलीवुड में भी इन्हे कई अवार्ड्स से सम्मानित किया गया हैं. इनके सफल करियर को इनके अवार्ड्स लिस्ट से ही समझा जा सकता हैं .इन्हे राष्ट्रिय पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया हैं.

इन्होंने बहुत सारे अवार्ड्स प्राप्त किये जिनकी जानकारी इस प्रकार है –

फिल्म का नामअवार्ड का नामवर्षकेटेगिरी
तनु वेड्स मनुनेशनल फिल्म अवार्ड्स2016बेस्ट एक्टेस
क्वीनफिल्मफेयर अवार्ड्स2015बेस्ट एक्टेस
गेंगस्टरफिल्मफेयर अवार्ड्स2007बेस्ट एक्टेस डीब्यूट
फैशनफिल्मफेयर अवार्ड्स2009बेस्ट सपोर्टिंग एक्टेस
फैशननेशनल फिल्म अवार्ड्स2010बेस्ट सपोर्टिंग एक्टेस
तनु वेड्स मनु रिटर्नसफिल्मफेयर अवार्ड्स2016क्रिटिक्स अवार्ड्स फॉर बेस्ट एक्टेस
क्वीनआइफा अवार्ड्स2015बेस्ट एक्टेस
फैशनआइफा अवार्ड्स2009बेस्ट सपोर्टिंग एक्टेस
गेंगस्टरआइफा अवार्ड्स2007स्टार डीब्यूट ऑफ दी इयर- फीमेल
गेंगस्टरस्टारडस्ट अवार्ड्स2007सुपरस्टार ऑफ

 

टुमोरो–फीमेल

क्वीनस्टारडस्ट अवार्ड्स2014बेस्ट एक्टेस
फैशनगिल्ड अवार्ड्स2009बेस्ट सपोर्टिंग एक्टेस
लाइफ इन ए मेट्रोस्टारडस्ट अवार्ड्स2008ब्रेकथ्रो परफोरमेंस
गेंगस्टरजी सिने अवार्ड्स2007बेस्ट फीमेल डीब्यूट
फैशनस्टारडस्ट अवार्ड्स2009बेस्ट सपोर्टिंग एक्टेस
गेंगस्टरबॉलीवुड मूवी अवार्ड2007बेस्ट फीमेल डीब्यूट

हर किसी के जीवन मे एक पड़ाव आता है जिसमे अच्छा और बुरा दोंनो ही होता है. जितनी जिद्दी और गुस्से की तेज है यह उतनी ही अंदर से भावनात्मक भी है. यह एक जिन्दादिल इंसान है और बहुत मस्ती से अपनी लाइफ को जीती है.

इनके जीवन से सभी को सीखना चाहिये कि किसी भी चीज़ से कोई फर्क नही पड़ना चाहिये. हमेशा सकारात्मक सोच से जीवन जीना चाहिये जैसा कंगना राणावत जीती है.

More Information About Kangana Ranaut – 

⇒ Kangana Ranaut Height – 5′ 8″(1.73m)
⇒ Kangana Ranaut Hobbies  –  Yoga, Cooking, Listening To Music
⇒ Favorite Food    –    Hyderabadi Biryani, Daal Chawal Sabji,
⇒ Favorite Color   –   Dark Brown
⇒ Favorite Actress  –  Madhubala, Anjelina Jolie, Praveen Babi
⇒ Favorite Actor    –  Shahrukh KhanSalman KhanAamir Khan
⇒ Favorite Location  –  Paris
⇒ Does Kangana Ranaut smoke? : Yes
⇒ Does Kangana Ranaut alcohal? : Yes
Note : – Kangana Ranaut Biography & Life History In Hindi मे Information आपको कैसी लगी कृपया कॉमेंट्स से बताए और Kangana Ranaut In Hindi अच्छी लगी हो तो कृपया इसे फ़ेसबुक मे सेयर करे,
Previous article
Next article

3 Comments to

  1. Kangana Ranaut and Rangoli Chandel have been asked to appear before the Bandra Police, in connection to a case that was registered in the Bandra Metropolitan Magistrate. Read the full article here Kangana Ranaut And Rangoli Chandel Summoned By Police

    जवाब देंहटाएं
  2. Days after Diljit Dosanjh slammed Kangana Ranaut over her tweet on farmers protest, the Panga actress has slammed Dosanjh and Priyanka Chopra. Read full article visit here: latest entertainment news

    जवाब देंहटाएं
  3. After terribly roasting Kangana Ranaut on Twitter, Diljit Dosanjh is back with his savage tweets. While Kangana Ranaut slammed Diljit and Priyanka Chopra with her tweet, the netizens started questioning ‘Where is Diljit’, and soon after Kangana asked the same, Diljit gave a befitting reply. Read the full article here Diljit Dosanjh Gives A Befitting Reply To Kangana Ranaut After She Asks #Diljit_Kitthe_Aa

    जवाब देंहटाएं

Article Top Ads

Article Center Ads 1

Ad Center Article 2

Ads Under Articles