indian
singer
मोनाली ठाकुर एक भारतीय गायिका और अभिनेत्री हैं. इन्हे राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार और फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. कुछ उतर चढ़ाव के बाद इन्हे बॉलीवुड फिल्म जगत में काफी सफलता मिल चुकी है. इन्हे बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार मिल चुका है यह पुरुस्कार इन्हे फिल्म “दम लगा के हईशा” के गाने “ये मोह मोह के धागे” के लिए दिया गया था. इसके बाद इन्हे बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला, यह पुरुस्कार इन्हे फिल्म लूटेरा (2013) के गाने “सवार लूं” के लिए दिया गया था.
मोनाली ठाकुर जीवनी | Monali Thakur Biography in Hindi
शुक्रवार, 3 जुलाई 2020
0
मोनाली ठाकुर एक भारतीय गायिका और अभिनेत्री हैं. इन्हे राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार और फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. कुछ उतर चढ़ाव के बाद इन्हे बॉलीवुड फिल्म जगत में काफी सफलता मिल चुकी है. इन्हे बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार मिल चुका है यह पुरुस्कार इन्हे फिल्म “दम लगा के हईशा” के गाने “ये मोह मोह के धागे” के लिए दिया गया था. इसके बाद इन्हे बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला, यह पुरुस्कार इन्हे फिल्म लूटेरा (2013) के गाने “सवार लूं” के लिए दिया गया था.
मोनाली ठाकुर जीवनी !!
असली नाम: मोनाली ठाकुर
उपनाम: जैनी
जन्मदिन: 3 नवंबर 1985
जन्मस्थान: कोलकाता, भारत
आयु: 3 नवंबर 1985 से अभी तक
राशि: वृश्चिक राशि
धर्म: हिन्दू
जाति: ठाकुर
घर: कोलकाता, भारत
पता: मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
व्यवसाय: भारतीय अभिनेत्री व गायिका
प्रशिधि: अपने गानों के लिए
शौक: कुत्तों के साथ खेलना, सफर करना और परिवार को समय देना
राष्ट्रीयता: भारतीय
मोनाली ठाकुर का शारीरिक मापन !!
लम्बाई: 5’2”
बजन: 49 किलो ग्राम
फिगर मेज़रमेंट: 34-26-34
बालों का रंग: काला
आँखों का रंग: भूरा
मोनाली ठाकुर डेब्यू !!
सिंगिंग: “क़ुबूल कर ले” फिल्म जानेमन (2006)
एक्टिंग डेब्यू (बंगाली फिल्म): कृष्णकांतेर विल (2007)
मोनाली ठाकुर की शिक्षा !!
स्कूल: द फ्यूचर फाउंडेशन स्कूल (TFFS), कोलकाता
कॉलेज: सेंत ज़ेवियरस कॉलेज, कोलकाता
शैक्षिक योग्यता: B.A. (English Honours)
मोनाली ठाकुर का परिवार !!
पिता: शक्ति ठाकुर
माता: नहीं पता
बहन: मेहुली गोस्वामी ठाकुर
भाई: कोई नहीं
शादी: कुंवारी
शादी की तारीख: कोई नहीं
पति: कोई नहीं
बच्चे: कोई नहीं
बॉयफ्रेंड: मैयांग चेंग
मोनाली ठाकुर पसंदीदा चीजें !!
अभिनेता: सलमान खान
अभिनेत्री: माधुरी दीक्षित
फिल्म: लूटेरा
गायक: A.R.Rahman, शंकर महादेवन
रंग: सफ़ेद और काला
कुल संपत्ति !!
आय: नहीं पता
नेटवर्थ: नहीं पता
मोनाली ठाकुर का इतिहास !!
# मोनाली ठाकुर का जन्म कोलकाता के एक संगीत प्रिय परिवार में हुआ था.
# इन्होने हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक सेण्टर में पंडित जगदीश प्रसाद और पंडित अजोय चक्रबोर्ती से संगीत की शिक्षा ली.
# इन्होने अपने स्कूल और कॉलेज के त्योहारों में कई बार पार्ट लेती थी.
# जब ये 14 वर्ष की थी तब इन्हे बेस्ट प्लेबैक सिंगर का पुरुस्कार आनंदलोक अवार्ड्स में नाटक श्री रामकृष्ण के लिए दिया गया.
# उसके बाद ये टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन २ में आयी जिसमे इन्हे 9th पोजीशन मिली.
# इन्हे सबसे पहले गायकी के लिए संगीत निर्देशक प्रीतम जी ने चुना था फिल्म रेस के गाने “ख्वाब देखे झूठे मुटे “और “जरा जरा टच में टच में” के लिए लेकिन बाद में इन्हे एक ही गाना गाने का मौका मिला. लेकिन बाद में इनकी आवाज से खुश होक अब्बास मस्तान ने इन्हे “जरा जरा टच में टच में” गाना भी गाने को दिया.
मोनाली ठाकुर फिल्म सूची !!
मोनाली ठाकुर गाने सूची !!
मोनाली ठाकुर के बारे में कुछ रोचक तथ्य !!
# इनके पिता एक बंगाली गायक और बहन प्लेबैक सिंगर है.
# इन्होने सालसा, हिप हॉप और भरतनाट्यम भी सीखा है.
# इनका पहला गाना इनकी 6 साल की उम्र में रिकॉर्ड हुआ.
# इन्होने बंगाली टीवी सीरियल में “आलोकिता एक इंदु” में सबसे पहले काम किया एक बाल कलाकार के रूप में.
# इनकी सबसे पसंदीदा गायक इनकी बहन मेहुली ठाकुर हैं.
# मोनाली को प्रतियोगिताओं से बहुत डर लगता है.
# इन्होने बंगाली सा रे ग म प लिटिल चैंप्स को दो बार जज किया है और साथ राइजिंग स्टार को भी.
# इन्होने फिल्म पी के में एक कश्मीरी लड़की का किरदार भी निभाया था.
# इन्होने एक फिल्म लक्ष्मी की थी जिसमे इन्होने मुख्य किरदार निभाया था.
मोनाली ठाकुर फोटो गैलरी
Previous article
Next article
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें