Kim Jong un biography | किम जोंग उन जीवनी
किम जॉन उन एक ऐसा व्यक्ति है ,जो उसे अच्छा लगता है ,वह वही करता है।
फिर इंसान खिलाफ हो या फिर समाज के खिलाफ हो और इसी लिए उसे नार्थ कोरिया का तनाशा कहते है। जी हां में बात कर रहा हूँ। नार्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन के बारे में अगर आप इनके बारे में नहीं जानते है तो चलिए मैं बताता हु किम जोंग उन के बारे में , तो चलिए शुरू करते है।
किम जोंग उन की जीवनी (Kim jong-un biography)
किम जोंग उन का जन्म माना जाता है,की 8 जनवरी 1982-84 में बताई जाती है। 28 दिसंबर 2011 को उनके पिता के देहांत के बाद उनका ऑफिस सभालने वाले किम जोंग उन कोरिया की ही वर्कर पार्टी ऑफ़ कोरिया नाम की पॉलिटिक्स पार्टी ज्वाइन कर ली|
किम जोंग उन उस पार्ट का लीडर था। ऐसा करते करते करते वह वाहा का सुप्रीम लीडर बन गया जिसे तनाशा कहते है।
किम जोंग उन के पिता का नाम (Kim jong-un father name)
किम जोंग उन के पिता का नाम” किम जॉन इल” है इनकी मौत 28 दिसंबर 2011 में हुई थी। किम जोंग उन के माता जी का नाम को यंग हुई है। किम जोंग उन अपने माता पिता जी को बहुत ही प्रेम करते है।
इसे भी पढ़े : जो बिडेन की बायोग्राफी
किम जोंग उन के बहन का नाम (Kim jong-un sister name)
किम जोंग उन के बहन का नाम” किम यो-जॉन ” है।
किम जोंग उन की पत्नी का नाम (Kim jong-un wife name)
किम जोंग उन की पत्नी का नाम ” री सोल-जु ” है। जिनके तीन बच्चे है लेकिन इसके बारे में कोई भी पुस्टि नहीं की गयी है। किम जोंग उन पत्नी की उम्र लगभग 32- 35 वर्ष है।
किम जोंग उन का करियर (Kim jong-un Career)
किम जोंग उन के पिता मौत के बाद इन्हे वह का लीडर बना दिया गया पहली बार सत्ता सम्भालने के बाद किम जोंग उन बहुत सी मनमौजी कानून बनाये जिन्हे उलंघन करने से बहुत कड़ी से कड़ी सजा होगी।
यह अपनी पिता की वजह से आज इस स्थान पर क्यों की इनके पिता जी पहले नार्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर थे। जबसे किम जोंग उन सुप्रीम लीडर बनने के बाद बहुत से नियम कानून लागू किये जिसका उलंघन करने से कड़ी सज़ा मिलती है।
इसे भी पढ़े : Donald Trump की बायोग्राफी
किम जोंग उन के कुछ अलग नियम (Some Different Rules of Kim jong-un)
- नार्थ कोरिया में सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही कार ले सकते है।
- नार्थ कोरिया के राज्यधानी में सिर्फ सरकारी लोग रह सकते है।
- यहाँ पर सिर्फ 28 तरह के हेयर कट है। जिसमे 10 पुरुषो और 18 महिलाओं के है। अगर आप अगल तरह से बाल कटवांगे तो आपको सजा हो सकती है।
- और भी नार्थ के अनसुलझे नियम बहुत से है
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें