Roman Reigns biography in hindi | Wiki |Bio | Jivani | Girlfriend |Wife | Children | Networth | WWE | age | height |weight

 Posted By Vikash Yadav

Roman Reigns biography in hindi 

रोमन रेंस WWE इतिहास के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक है. शील्ड से अलग होने के बाद जिस तरीके से उन्होंने अकेले सफलता हासिल की वो काबिले तारीफ है. उन्हें वक्त-वक्त पर पुश मिलता रहा. लेकिन रेंस मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर, एजे स्टाइल्स, सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स से लड़ने से पहले एक सिंपल आदमी थे.

Roman Reigns biography in hindi | Wiki |Bio | Jivani | Girlfriend |Wife | Children | Networth | WWE | age | height |weight

Real NameLeati Joseph Anoa’i
NicknameRoman Reigns, Roman, Joe, The Big Dog, The Juggernaut, The Powerhouse, The Guy
Ring NameRoman Reigns
ProfessionWrestler, Actor, Former Gridiron Football Player
Popular ForBeing one of the most polarising Superstars in WWE (World Wrestling Entertainment)
DebutNFL-In the year 2007

FCW-In the year 2010

NXT-In the year 2012

WWE-In the year 2012

Language KnownEnglish
HobbiesPlaying American Football, Travelling, Watching Movies, Listening to Music, Gymming,
Date Of Birth25th May 1985 (Saturday)
Age (as of 2021)36 Years
BirthplacePensacola, Florida, USA
HometownPensacola, Florida, USA
NationalityAmerican
ReligionRoman Catholic (Christianity)
Star Sign/ Zodiac SignGemini
पूरा नाम: – लीटी जॉसेफ अनोआ ई
जन्म: – 25 मई 1985
जन्म स्थान: – फ्लोरिडा
पद/कार्य: – पावरहाउस रेसलर

रोमन रेन्स का प्रारंभिक जीवन Roman Reins Early life 

आपको बता दें कि रोमन का जन्म 25 मई 1985 को फ्लोरिडा में हुआ रोमन रेंस अनामी फैमिली से बिलोंग करते हैं जिस फैमिली से पहले भी कई पहलवान रह चुके हैं . जिनमें से उनके पिता सीखा अनामी और भाई रोजी भी पेशे से पहलवान रह चुके हैं . मशहूर रेसलर रोक भी इस फैमिली से बिलोंग करते हैं रोमन को बचपन में फुटबॉल खेलने का बहुत शौक था जिसके लिए उन्होंने 4 साल स्कूल के लिए फुटबॉल खेला 2008 में रोमन ने केनेडा के लिए फुटबॉल खेला यहां पर रोमन को 99 नंबर की जर्सी दी गई . वहीं से रोमन को एक पहचान मिल गई आगे चलकर 2010 में रोमन रेंस WWE के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया.

रोमन रेन्स का करियर Roman Reins Career

वहीं बात करें रोमन रेन्स के करियर की तो शुरू में रोमन रेंस की रेसलिंग की शुरुआत बहुत खराब रही. 9 सितंबर 2010 को रोमन रेंस अपना पहला रेसलिंग मैच खेला जिसमें उन्होंने अपना रिंग नेम रोमन लियाकी रखा . रोमन अपने करियर के पहले 3 मैच हार चुके थे लेकिन 21 सितंबर 2010 को उनका जय हार का सिलसिला टूटा और उन्होंने फहद रकमन को हराया .

आगे चलकर रोमन ने 2011 में डोली मार्को के साथ मिलकर टैग टीम की एक जोड़ी बनाई लेकिन यह जोड़ी भी कुछ खास नहीं कर पाई और रोमन को हार पर हार मिलती जा रही थी. अब तक रोमन के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा था लेकिन रोमन ने अपनी जिंदगी में हार मानना नहीं सीखा था जिसकी बदौलत वह आगे बढ़ते रहे और 2012 का साल उनके लिए बहुत अच्छा रहा रोमन ने 2012 की जनवरी में फ्लोरिडा हैवीवेट चैंपियन अपने नाम की उसी साल रोमन ने 5 फरवरी को डीन एंब्रोस और सेठ रोलिंस को भी मात दे डाली

रोमन रेन्स का डब्ल्यूडब्ल्यूई  WWE of Roman Reins

ट्रिपल एच ने करवाया था रोमन रेंस का परिचय Roman Reigns was introduced by Triple H
Roman Reigns biography in hindi | Wiki |Bio | Jivani | Girlfriend |Wife | Children | Networth | WWE | age | height |weight

WWE के इतिहास को देखते हुए हम सभी जानते हैं कि, विंस मैकमैहन सभी बड़े निर्णय करते है. कई मामलों पर उनका ही अंतिम फैसला होता है. शील्ड के लिए NXT से तीन पहलवानों की जरुरत थी. सैठ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोस इस सूची में पहले से ही थे, और तीसरे पहलवान की तलाश थी. विंस की नज़र में अन्य पहलवान था जिसे वह तीसरे रैसलर के रूप में लाना चाहते थे, लेकिन ट्रिपल एच ने उनके इस निर्णय को नकार दिया, और रोमन का परिचय सबके सामने कराया था.

रोमन रेन्स का ओर्टन के साथ था विवाद Roman Reigns had a dispute with Orton

WWE के एक लाइव-शो के दौरान जिसे टीवी पर नहीं दिखाया गया था, रोमन और ऑर्टन विपरीत टीमों में थे. वहाँ दोनों के बीच सही ताल मेल न होने की वजह से एक दाव सही तरीके से नहीं हो सका. किसी को गंभीरता से चोट लग सकती थी इसे लेकर उन दोनों का मंच के पीछे शब्दों का युद्ध छिड़ गया. ओर्टन से उलझना रोमन के लिए गंभीर परिणाम हो सकता था क्योंकि वह इस पेशे में नया था और वह एक दिग्गज के साथ बहस कर रहा था.

  • wwe roman reigns biography
  • wwe roman reigns biography in hindi
  • biografia e roman reigns
  • roman reigns full biography
  • roman reigns family biography
  • roman reigns biography hindi
  • roman reigns height biography
  • roman reigns biography in urdu
  • roman reigns biography in marathi
  • roman reigns instagram bio
  • roman reigns ki biography
  • roman reigns biography in hindi language
  • roman reigns biodata video
  • bio of roman reigns
  • roman reigns biography video
  • roman reigns wife biography
  • roman reigns wrestler biography
  • roman reigns biography 2021
  • रोमन रेन्स का फुटबॉल सफ़र  Roman Reigns Football Journey

    अनोआ ई उच्च विद्यालय से ही फुटबॉल खेलने लगे थे, वे तीन वर्ष पेंसाकोला कैथलिक हाई स्कूल व एक वर्ष एसकेम्बिया हाई स्कूल में खेले. इस दौरान उन्हे पेंसाकोला न्यूज जनरल द्वारा वर्ष का सुराक्षत्मक खिलाडी घोषित किया गया.

    2007 एन० एफ० एल० ड्राफ्ट द्वारा अनदेखा करने के बाद, अनोआ ई ने मिनेसोटा वाइकिंग्स से अनुबंध किया, लेकिन वाइकिंग्स ने उन्हे एक महीने बाद ही छोड़ दिया. तब केवल एक हफ्ते बाद अगस्त 2007 में उन्हे जैक्सनविले जैगुआर ने अनुबंधित किया.

    रोमन रेन्स का व्यक्तिगत जीवन Roman reins personal life

    अनोआ ई समोअन और इटेलियन मूल इनका मूल है. उनके पिता सिका और भाई रोज़ी दोनो पेशेवर पहलवान है. समोअन परिवार का सदस्य होने के नाते वे योकोजुना, उमागा, उसोस और द रॉक के चचेरे भाई हैं.

    अनोआ ई ने दिसंबर, 2014 में अपने विद्यार्थी जीवन की मित्र गेलिना बैकर को अपना जीवनसाथी बनाया. उनके एक बेटी भी है जिसके साथ वे अक्सर दिखते हैं.

    उन्होने जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से प्रबन्धन की पढाई की है.

    द शील्ड और फिर उसके बाद रोमन रेंस का स्टार बनना


    जिस रोमन रेंस को आज हम जानते है वो बिना शील्ड के कभी कुछ नहीं बन पाता. खुद रोमन रेंस भी ये जानते है की शील्ड नहीं होती तो वो नहीं होते. शील्ड ने आते ही धमाल मचा दिया. फैंस ने भी इसे खूब पसंद किया. एकदम से शील्ड की सफलता काफी ऊपर चले गई.

    सीएम पंक ने भी कहा था की शील्ड को लेकर ऑरिजिनल प्लान कुछ और था. लेकिन इसे बदलकर बाद में इसमें सैथ रॉलिंस, एंब्रोज के बाद तीसरे सदस्य के रूप में रोमन रेंस को डाला गया था. लेकिन ये रोमन रेंस के लिए वरदान साबित हुआ. शील्ड इसके बाद 2014 में टूट भी गई. लेकिन इसके बाद फिर WWE में रोमन रेंस का सिक्का चला. एक के बाद एक ऊंचाई वो छूते चले जा रहे है. सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज इस समय उनके आस-पास भी नहीं है. वो इस समय WWE के सबसे बड़े ब्रांड है.

    ये भी पढ़े –


    Previous article
    Next article

    Leave Comments

    एक टिप्पणी भेजें

    Article Top Ads

    Article Center Ads 1

    Ad Center Article 2

    Ads Under Articles