pankaj tripathi wikipedia in hindi | Personal life | filmi career | wife | neworth | daughter | family

पंकज त्रिपाठी विकिपीडिया  हिंदी | Pankaj Tripathi biography in hindi 

पंकज त्रिपाठी भारत के एक बहुत ही जानें मानें और बेहतरीन कलाकार हैं पंकज त्रिपाठी ने अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है, और इसके लिए पंकज त्रिपाठी ने काफी कड़ी मेहनत के साथ साथ संघर्ष भी बहुत किया है. यहां बता दें कि यह बिहार के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं और पंकज त्रिपाठी बचपन से ही एक्टिंग का शौक था जिसकी वजह से पंकज त्रिपाठी बिहार से मुंबई आ गए थे. पंकज त्रिपाठी ने काफी फिल्मों में और टीवी सीरियलों में एक्टिंग की है और यह बात साबित कर दी है कि पंकज त्रिपाठी एक बहुत ही अच्छे कलाकार हैं.

पंकज त्रिपाठी का परिचय (Pankaj Tripathi Introduction)

नामपंकज त्रिपाठी
आयु44 साल
पेशाअभिनय
पहली फिल्म  रन 2004
पहला टीवी सीरियलगुलाल 2010
राष्ट्रीयताभारतीय
जन्म स्थानबेलसंद गांव, गोपालगंज बिहार
होमटाउनगोपालगंज बिहार
राशिकन्या
रिलीजनहिंदू
स्कूलडीपीएच स्कूल गोपालगंज बिहार
कॉलेज/यूनिवर्सिटीपटना कॉलेज / नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली भारत
शिक्षानेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से स्नातक 2004
नेटवर्थ5 मिलियन डॉलर
 

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी जीवनी | Pankaj Tripathi Biography in HIndi

पंकज त्रिपाठी 5 सितंबर 1976 को बिहार के छोटे से गांव बेलसंद(नजदीक गोपालगंज) में जन्मे थे. पंकज 44(2020 के अनुसार) वर्ष के हैं. पंकज के पिता पण्डित बनारस तिवारी पेशे से एक किसान थे और माता हेमवंती तिवारी गृहणी. पंकज 4 भाई और 2 बहनों में सबसे छोटे हैं.

पंकज ने डी. पी. एच. स्कूल, गोपालगंज, बिहार से अपनी शुरुआती पढ़ाई की. आगे की पढ़ाई उन्होंने पटना कॉलेज से की और उसके बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी), दिल्ली, भारत से ड्रामा की डिग्री प्राप्त की. पंकज के पहले उनके घर में कोई भी कला के छेत्र से नही जुड़ा था.

पंकज त्रिपाठी शारीरिक रूप और माप (Look)

लंबाई5’10  इंच
वजन70 किलोग्राम
आंखों का रंगगहरा भूरा
बालों का रंगकाला

पंकज त्रिपाठी का निजी जीवन | Pankaj Tripathi Family

पंकज बताते हैं कि उनका शुरुआती पढ़ाई का माहौल बहुत सुद्ध था. उन्होंने कक्षा पांचवी तक पेड़ की छांव में पढ़ाई की है और यह इसलिए क्योंकि उनके गांव में कोई स्कूल नहीं था. वे बताते हैं कि उनके गांव में बिजली कुछ वक्त पहले ही आई है. जिसे देख कर हम यह अंदाजा लगा सकते हैं कि पंकज कितनी छोटी सी जगह से उठ कर आए हैं.

पंकज शादीशुदा हैं, उनकी शादी 15 जनवरी 2004 को मृदुला से हुई थी और उनके एक बेटी भी है.

पंकज त्रिपाठी का शुरुआती करियर | Pankaj Tripathi Starting Career

उनके पिता एक किसान थे इसलिए वे अपने बेटे को पढ़ा लिखा कर डॉक्टर बनाना चाहते थे ताकि वो उनका और उनके गाँव का नाम रोशन कर सकें. इसी के लिए उन्होंने पंकज को पढ़ने के लिए पटना भेज दिया. पंकज ने बायोलॉजी से इंटर पास किया. उसके बाद उन्होंने एंट्रेंस के लिए कोचिंग शुरू कर दी.

2 बार एग्जाम भी दिए पर उसे निकाल नहीं पाए. पढ़ाई के दौरान वे एक छात्र संगठन से जुड़ चुके थे. एक आंदोलन के दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा. फिर वे वाम दल से भी जुड़े. फिर वे और उनके दोस्त कालिदास रंगालय में नाटक देखने जाने लगे जिससे पंकज की रुचि अभिनय की तरफ बढ़ने लगी. उसके बाद उन्होंने बिहार आर्ट थिएटर जॉइन कर लिया. अब वे नाटकों में अभिनय करने लगे. पर घरवालों की समझाइश पर अभिनय के अलावा वे एक होटल में काम करने लगे. वे मौर्य होटल में नाईट शिफ्ट में रसोइ पर्यवेक्षक का काम करते थे.

उसके बाद उन्हें दिल्ली के ड्रामा स्कूल के बारे में पता चला, जहां कम फीस में पढ़ सकते थे, पर यहां भी उन्हें संघर्ष करना पड़ा. पंकज को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से 2 बार रिजेक्ट भी किया गया और आखिरकार साल 2001 में उन्हें एडमिशन मिल ही गया. पढ़ाई के बाद पंकज वापस पटना लौट आये और इसी बीच उनकी शादी हो गयी.

पंकज त्रिपाठी का बॉलीवुड करियर | Pankaj Tripathi Bollywood Career

रंगमंचों में काम करते करते पंकज को लगा कि इतने से उनका गुजारा नहीं होगा तो वे अपनी पत्नी सहित साल 2004 में मुम्बई चले गए. साल 2004 में ही फ़िल्म रन में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला पर पंकज ने उस रोल को किया.

उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और सीरियल में छोटे मोटे रोल किये पर उनकी किस्मत की चाबी तब खुली जब साल 2012 में उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर में काम मिला इस फ़िल्म से वे बहुत फेमस हो गए. उन्होंने तमिल फिल्मों में भी काम किया है.

बॉलीवुड में मुख्य अभिनेता के तौर पर साल 2017 में वे फ़िल्म गुड़गांव में नजर आए. उसके बाद वे सेक्रेड गेम्स ,मिर्जापुर और क्रिमिनल जस्टिस जैसी वेब सीरीज से बहुत फेमस हुए, लोग उन्हें कालीन भैया के नाम से जानने लगे. पंकज ने एक जाने माने धारावाहिक सरोजनी एक नई पहल में भी दुष्यंत सिंह का किरदार निभाया है.

Tags:पंकज त्रिपाठी मूवी | पंकज त्रिपाठी बायोग्राफी इन हिंदी | पंकज त्रिपाठी की फिल्में | पंकज त्रिपाठी वेब सीरीज | पंकज त्रिपाठी नई मूवी | पंकज त्रिपाठी वाइफ | पंकज त्रिपाठी बायोग्राफी | पंकज त्रिपाठी एक्टर | अभिनेता पंकज त्रिपाठी | अबाउट पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी की पहली फिल्म (First Movie)

पंकज त्रिपाठी की पहली फिल्म रन थी जिसमें अभिषेक बच्चन भी उस फिल्म में उनके साथी कलाकार थे और यह फिल्म 2004 में आई थी. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी का एक गेस्ट अपीयरेंस रोल था जो उन्होंने बखूबी निभाया था.

फिल्मरन
साल14 मई 2004
डायरेक्टरजीवा
प्रोड्यूसरसुरेंद्र कपूर, बोनी कपूर, श्रीदेवी
सह कलाकारअभिषेक बच्चन, भूमिका चावला, आयशा जुल्का, महेश मांजरेकर, मुकेश ऋषि इत्यादि
संगीतहिमेश रेशमिया, नरेश वर्मा
पंकज त्रिपाठी की द्वारा अभिनीत फ़िल्में (Pankaj Tripathi’s Filmes)

फिल्म का नामसालप्रोड्यूसर/डायरेक्टरसह कलाकार
रन2004जीवाअभिषेक बच्चन, महेश मांजरेकर, मुकेश ऋषि,  श्वेता मैनन, मुकुल अग्रवाल, रवि तिवारी
अपहरण2005प्रकाश झाअजय देवगन, बिपाशा  बसु, नाना पाटेकर, मुकेश तिवारी,  अयूब खान
ओमकारा2006विशाल भारद्वाजअजय देवगन, विवेक ओबरॉय, सैफ अली खान, करीना कपूर, नसीरुद्दीन शाह, बिपाशा  बसु ,कोनकोना सेन शर्मा
धर्म2007भावना तलवारदया शंकर पांडे, केके रैना, कृष पारेख, पंकज कपूर, सुप्रिया पाठक, हृषिता भट्ट
शौर्य2008समर खानकेके मैनन, राहुल बोस, मिनिषा लांबा, जावेद जाफरी, दीपक डोबरियाल,
चिंटू जी2009रंजीत कपूरऋषि कपूर, प्रियांशु चटर्जी, कुलराज रंधावा
रावण2010मणि रत्नमअभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, गोविंदा, रवि किशन, प्रियमणि
गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट-12011अनुराग कश्यपमनोज वाजपेई, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जयदीप अहलावत, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, रीमा सेन
गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट-22012अनुराग कश्यपनवाजुद्दीन सिद्दीकी, हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा, पीयूष मिश्रा, रीमा सेन, राजकुमार राव
फुकरे2013मृगदीप सिंह लांबापुलकित सम्राट, अली फजल, ऋचा चड्ढा, विशाखा सिंह, मनजोत सिंह
गुंडे2014आदित्य चोपड़ारणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, प्रियंका चोपड़ा, इरफान खान
माझी: द माउंटेन मैन 2015केतन मेहतानवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, गौरव द्विवेदी, दीपा साही
निल बट्टे सन्नाटा2016अश्विनी अय्यर तिवारीस्वरा भास्कर, रत्ना पाठक, रिया शुक्ला, संजय सूरी
न्यूटन2017अमित जी मसुरकरराजकुमार राव, अंजली पाटिल, रघुवीर यादव
स्त्री2018अमर कौशिकराजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, अतुल  श्रीवास्तव, रामकृष्ण धाकड़

पंकज त्रिपाठी को मिले अवार्ड (Awards)

फिल्म का नामअवार्डसालकैटेगरी
न्यूटननेशनल फिल्म अवॉर्ड2017  स्पेशल मेंशन
न्यूटनन्यूज़18 रील अवॉर्ड्स2017बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर
स्त्रीस्क्रीन अवार्ड2018बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
स्त्रीज़ी सिने अवॉर्ड2019बेस्ट डायलॉग
मिर्जापुरआई रील अवॉर्ड्स2019बेस्ट एक्टर ड्रामा
पंकज त्रिपाठी की नेटवर्थ (Net Worth)
पंकज त्रिपाठी आज एक कामयाब अभिनेता है और मौजूदा समय में उनकी नेटवर्क 5 मिलियन है.

Tags: पंकज त्रिपाठी इमेज | पंकज त्रिपाठी इंटरव्यू | पंकज त्रिपाठी विकिपीडिया इन हिंदी | पंकज त्रिपाठी फोटो | पंकज त्रिपाठी जीवनी | pankaj त्रिपाठी pankaj tripathi on netaji | पंकज त्रिपाठी फ़िल्में और टीवी शो | पंकज त्रिपाठी गैंग ऑफ वासेपुर | पंकज त्रिपाठी की जीवनी | पंकज त्रिपाठी की मूवी

पंकज त्रिपाठी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य (Facts)

  • पंकज त्रिपाठी के पिता एक किसान हैं और वह काफी धार्मिक प्रवृत्ति के हैं.
  • इनका जन्म भारत में बिहार के एक गांव बेलसंद में हुआ था.
  • दसवीं कक्षा तक इन्हें फिल्मों के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी क्योंकि इनके घर में टीवी नहीं था और सिनेमाघर इनके घर से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर था.
  • जब यह छोटे थे तो तभी से एक्टिंग की तरफ इनका झुकाव था और गांव में छठ महोत्सव के आयोजन के कार्यक्रम में यह एक लड़की की भूमिका किया करते थे.
  • इनके पिता ने इन्हें अच्छी शिक्षा के लिए पटना भेज दिया था जहां पर यह पढ़ाई के दौरान एबीवीपी में शामिल होकर छात्र आंदोलन में भाग लिया करते थे.
  • कॉलेज की पढ़ाई करते समय यह काफी पॉपुलर छात्र नेता थे और अपने कॉलेज के एक अच्छे वक्ता भी रहे हैं.
  • इन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद लगभग 2 साल तक पटना के मौर्य होटल में शेफ़ का काम किया था.
  • फिल्मों में आने से पहले उन्होंने 1996 में रंगमंच पर ड्रामा करना शुरू किया था और तकरीबन 4 साल तक उन्होंने रंगमंच पर काम किया था.
  • 2004 में यह अपनी पत्नी के साथ मुंबई आए थे ताकि एक कलाकार के रूप में अपनी पहचान बना सकें. ‌
  • इन्होंने बहुत सारे टीवी सीरियल और काफी फिल्मों में काम किया है.
  • गैंग्स ऑफ वासेपुर में इन्होंने सुल्तान का किरदार निभाया था जिसे लोगों ने काफी सराहा था.
  • त्रिपाठी ने बहुत कम उम्र में आरएसएस ज्वाइन कर लिया था और अपने ” शक़्स ” पर जाने लगे थे.
  • उनकी पत्नी मुंबई के गोरेगांव में एक शिक्षक हैं.
  • पंकज को 10 वीं कक्षा तक फिल्मों की जानकारी नहीं थी, क्योंकि उसके घर पर टीवी नहीं था. निकटतम थिएटर उनके गांव से लगभग 20 किमी दूर था.
  • त्रिपाठी को उनकी फिल्म न्यूटन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार- स्पेशल मेंशन से सम्मानित किया गया.
pankaj tripathi wikipedia in hindi | Personal life | filmi career | wife | neworth | daughter | family 

पंकज त्रिपाठी वेब सीरीज एवं विवाद (Web Series, Controversy and Memes)  

मिर्जापुर वेब सीरीज विवाद – पंकज त्रिपाठी का यह वेब सीरीज लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और काफी पसंद भी किया जा रहा है और इस समय इसका दूसरा सीजन दिखाया जा रहा है जिसे लेकर इस समय काफी विवाद हो रहा है. बात यह थी कि उनकी मिर्जापुर वेब सीरीज को लेकर सांसद अनुप्रिया पटेल ने काफी उल्टे सीधे बयान दिए थे जिसमें उन्होंने यह कहा था कि पंकज तिवारी की वेब सीरीज जिले की छवि को खराब कर रही है. इसके अलावा मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी मिर्जापुर-2 के बारे में काफी आलोचनात्मक बातें कहीं हैं.

पंकज त्रिपाठी की पसंद और नापसंद (Like and Dislike)

पसंदीदा निर्देशकअनुराग कश्यप, राम गोपाल वर्मा
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षितदीपिका पादुकोण, जेनिफर लॉरेंस
फेवरेट खानाराजमा चावल, वडा पाव
फेवरेट मिठाईजलेबी, रसगुल्ला



Tags: 
pankaj tripathi wife | pankaj tripathi age | pankaj tripathi web series | pankaj tripathi net worth | pankaj tripathi first movie | pankaj tripathi new series | pankaj tripathi latest movie | pankaj tripathi comedy movies
Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Article Top Ads

Article Center Ads 1

Ad Center Article 2

Ads Under Articles