सुमेध मुद्गलकर का जीवन परिचय Sumedh Mudgalkar Biography In Hindi | Age | Girlfriend | Birthday | Networth

 सुमेध मुद्गलकर का जीवन परिचय Sumedh Mudgalkar Biography In Hindi

टेलीविजन पर एक श्री कृष्ण के जीवन पर सीरियल आता है ‘राधाकृष्ण’ इस सीरियल को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। इस सीरियल में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले सुमेध मुद्गलकर को आज उनके नाम से नहीं उनके किरदार से पसंद किया जाता है।

टेलीविजन पर कृष्ण की भूमिका निभाने वाले सुमेध को आज श्री कृष्ण की तरह सम्मान दिया जाता है। लेकिन यह एक अभिनेता है और इनका अभिनय कितना अच्छा और सच्चा होगा आप इसी से समझ सकते हैं कि लोग इन्हें श्री कृष्ण कहने लगे हैं।



सुमेध मुद्गलकर का जीवन परिचय | Sumedh Mudgalkar Biography In Hindi

नामसुमेध मुद्गलकर
उपनामसुमेध
जन्म Birthday2 नवंबर 1996
जन्मस्थानपुणे, महाराष्ट्र, भारत
पिता का नामवासुदेव मुद्गलकर
माता का नामवासंती मुद्गलकर
स्कूलसिंहगढ़ स्प्रिंगढेल पब्लिक स्कूल
कॉलेजमहारष्ट्र प्रोधोगिक संसथान
शैक्षिक योग्यताअर्थशास्त्र में ग्रेजुएट
इंटरेस्टएक्टिंग और डांस  
व्यवसायअभिनेता
फिल्म डेब्यूवेंटीलेटर
टीवी सीरियल डेब्यूदिल दोस्ती डांस
सम्पति  ज्ञात नहीं
पोपुलर किरदारश्री कृष्णा (राधाकृष्ण सीरियल)
गृहनगरपुणे, महारष्ट्र, भारत
भाई का नामसमीरन मुद्गलकर और संकेत मुद्गलकर
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू

Sumedh Mudgalkar Phone Number, House Address, Contact Address, Email Id

Phone Number+91-774-8765-XXX
WhatsApp Number+91-774-8765-XXX
Residence AddressMumbai
Office Phone NumberNot Available
Manager Phone NumberNot Available
Booking Agent Phone NumberNot Available
Email IdNot Available
Official WebsiteNot Available

सुमेध मुद्गलकर जन्म एवं परिवार Sumedh Mudgalkar Born And Family

सुमेध मुद्गलकर का जन्म महारष्ट्र के पुणे शहर में 2 नवंबर 1996 को हुआ, सुमेध के पिता का नाम वासुदेव मुद्गलकर और माता का नाम वासंती देवी है। इनके दो भाई भी है एक का नाम समीरन और दुसरे का नाम संकेत मुद्गलकर है।सुमेध एक सम्पन्न और अच्छे परिवार से बिलोंग करते है।

बचपन से ही एक आलोकित तेज वाले सुमेध एक्टिंग का शौक रखते हैं। इनके परिवार के सभी लोगों ने इन्हें आगे बढने की प्रेरणा दी है। सुमेध ने एक इंटरव्यू में बताया की उनके माता-पिता एंव पूरा परिवार उन्हें बॉलीवुड में देखना चाहता था।



सुमेध मुद्गलकर की शुरुआती शिक्षा   Sumedh Mudgalkar Education 

सुमेध ने अपनी शुरुआती शिक्षा सिंहगढ़ स्प्रिंगढल पब्लिक स्कूल, पुणे से पूरी करी है। उसके बाद उन्होंने कॉलेज की पढाई करने के लिए मुंबई आना पड़ा और यहाँ उन्होंने महारष्ट्र प्रोधोगिकी संस्थान से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन पूरी करी है।सुमेध एक मेधावी छात्र रहे हैं, उन्हें स्कूल के टाइम बहुत सारे अवार्ड्स मिले हुए है।

सुमेध मुद्गलकर का शुरुआती करियर Sumedh Mudgalkar Early Life

सुमेध की डांस पहली पसंद रही है, यही कारण है कि उन्होंने सबसे पहले डांस शो में हिस्सा लिया। उस वक्त उन्होंने सोचा भी नहीं था कि वह टेलीवजन पर इतने ज्यादा पोपुलर हो जायेंगे। सुमेध को पहला शो मिला ‘दिल दोस्ती डांस’ यह शो एक डांसिग शो था और Channel V पर प्रसारित होता था। इस शो का हिस्सा बनकर सुमेध पहली बार टीवी पर्दे पर नजर आये। ‘दिल दोस्ती डांस’ शो 2011 से 2015 तक प्रसारित हुआ था।

सुमेध ने ‘डांस इंडिया डांस’ और ‘डांस महारष्ट्र डांस’ में भी भाग लिया है और डांस इंडिया डांस में वह फाइनल राउंड के तीसरे रनअप रहे थे। डांस उनकी पहली पसंद रही है, वह अपने इंटरव्यू में भी कहते हैं कि डांस उनका पैशन था लेकिन एक्टिंग में कब आ गये पता ही नहीं चला।

सुमेध को पहला टीवी सीरियल ‘चक्रवर्ती सम्राट अशोका’ जो की कलर्स चैनल पर आता था मिला। इस सीरियल में इन्होने युवराज सुषेन का किरदार निभाया था। यह एक नेगेटिव किरदार था लेकिन इस किरदार को इन्होने बेहतरीन अंदाज से पूरा किया।



Q.एक्टिंग की दुनिया मे कदम कैसे रखा ?

सुमेध मुद्गलकर को डांस शो करने के बाद काफी पोपुलेरिटी मिली और इसी के कारण उन्हे एक्टिंग के लिए भी ओफर्स मिलने लगे। सुमेध को कलर्स टीवी चैनल ने अपने एक शो 'चक्रवती सम्राट अशोक' मे काम करने का ऑफर दिया जिसमे उन्हे युवराज सुषेन का किरदार निभाना था।

सुमेध एक मराठी परिवार से है, जिस कारण से उन्हे मराठी भाषा का काफी ज्ञान है, इसी कारण से सुमेध  मराठी फिल्मों मे भी काम करना चाहते थे, और उनका यह सपना उस समय पूरा हुआ जब एक मराठी फिल्म वेंटिलेटर मे एक छोटा सा रोल निभाने का मौका मिला। इसके बाद उन्हे मराठी फिल्म माँझा(Manjha) मे एक मुख्य एक्टर के रूप मे किरदार निभाने का मौका मिला।

सुमेध को कृष्ण का रोल कैसे मिला ?

अब तक सुमेध मुद्गलकर काफी फेम मिला था, और उन्होने एक टीवी शो भी किया था, और सुमेध की एक्टिंग स्किल भी काफी अच्छी थी यही कारण था, जिसके वजह से राधकृष्ण शो औडिसन(Audition) के कृष्ण के रूप मे उन्हे ले लिया गया।

जब सुमेध को राधाकृष्ण शो मे कृष्ण का किरदार निभाने का मौका मिला था शुरुआत मे सुमेध को कई मुश्किले भी हुयी जैसे शुरुआत मे सुमेध के चेहरे पर कृष्ण जी के जैसे शांति दिखाई नहीं देती थी और इस कारण से सुमेध रो भी पड़ते थे। 

लेकिन धीरे धीरे वो आध्यात्मिक किताबे पढ़ने लगे जिसके वजह से उन्हे काफी सहायता मिली।

आज सुमेध काफी फेमस हो चुके है और उन्हे लोगो का बहुत प्यार भी मिलता है।

सुमेध मुद्गलकर का फ़िल्मी डेब्यू  Sumedh Mudgalkar Filmi debut

सुमेध को माराठी फिल्म इंडस्ट्री में उनके करियर की पहली फिल्म मिली वेंटीलेटर, इस फिल्म में उनका छोटा सा रोल दिखाया गया। उसके बाद उन्होंने बतौर हीरो माराठी फिल्म मांझा में काम किया है। मांझा फिल्म के लिए उन्हें पुरस्कार भी दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने पंखा, बकेट लिस्ट फिल्म में भी अहम भूमिका निभाई है।

राधाकृष्ण सीरियल से हुए पोपुलर popularity From Radhakrishna Serial

टेलीविजन पर अनेक सीरियल में काम करने के बाद सुमेध मुद्गलकरने ‘राधा कृष्ण’ सीरियल में श्री कृष्ण के रोल के लिए ऑडिशन दिया। भाग्यवश उनका सिलेक्शन भी हो गया। इस सीरियल में उनका श्री कृष्ण का किरदार देखकर लगता है की इनसे अच्छा कोई और इस किरदार को निभा भी नहीं सकता। इतनी छोटी उम्र में बहुत ज्ञान की बात करने वाले सुमेध को इस सीरियल में काफी पसंद किया जाता है।

यह सीरियल 2018 से अभी तक टीवी पर प्रसारित होता है। इसमें श्री कृष्णा का रोल निभाने वाले सुमेध को अब लोग सच में श्री कृष्ण की उपाधि दे रहे हैं। लोगों के मध्य इनकी एक बहुत अच्छी छवि बन गई है। राधा कृष्ण सीरियल ने Sumedh Mudgalakar का जीवन पूरी तरह बदल दिया है।

सुमेध मुद्गलकर की लव लाइफ  Sumedh Mudgalkar love life ( Girlfriend) 



टेलीविजन पर श्री कृष्णा के किरदार में सुमेध प्रेम रस की बातें करते है, वह प्रेम क्या है बताते है। इनकी बातें अच्छी लगती है, लगता है जैसे इतनी अच्छी प्रेम की बातें करने वाला अगर किसी से सच में प्रेम करेगा तो वो कैसी होगी? लेकिन सुमेध के जीवन में अभी तक किसी प्रेमिका का जिक्र नहीं है। उन्होंने कभी पब्लिक में अपनी प्रेमिका का जिक्र नहीं किया है।

लेकिन उनकी  को-स्टार  मल्लिका सिंह के साथ उनका नाम अक्सर जुड़ता है, लेकिन सत्य क्या है इसकी जानकारी किसी को नहीं है।

सुमेध मुद्गलकर को मिले पुरस्कार Sumedh Mudgalkar Awards

  • सुमेध को रेडियो सिटी सिने अवार्ड्स में तीन अवार्ड दिए गये है। पहला सर्वश्रेष्ट अभिनेता, दूसरा सर्वश्रेष्ट पदार्पण और तीसरा सर्वश्रेष्ट खलनायक।
  • संस्कृति कलादर्पण अवार्ड्स के लिए नामित किया गया था।
  • माराठी फिल्म फेयर अवार्ड्स में भी इन्हें नामित किया गया है।

सुमेध की पसंदीदा चीजें Favorite things of Sumedh Mudgalkar

  • अक्षय कुमार और वरुण धवन उनके पसंदीदा अभिनेता है।
  • ए.आर रहमान उनके फेवरेट गायक कलाकार है।
  • सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी उनके पसंदीदा ख़िलाड़ी है।
  • इन्हें चीज पराठा और पानी पूरी खाना पसंद है।
  • खाली समय में यह जिम, ट्रेवलिंग और फुटबाल खेलना पसंद करते है।

सुमेध मुद्गलकर के बारें में रोचक तथ्य Interesting facts about Sumedh Mudgalkar

  • सुमेध ने माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म में काम किया इस फिल्म का नाम ‘बकेट लिस्ट’ है।
  • सुमेध ने राधाकृष्ण सीरियल में कृष्णा का रोल निभाया, इसमें यह वासुदेव के पुत्र बने है लेकिन बहुत कम लोगों को पता है की इनके पिता का नाम सच में वासुदेव है।
  • राधा कृष्ण शो के लिए उन्होंने बांसुरी सीखी और अनेक अध्यात्मिक कृष्ण से जुड़ी किताबे पढ़ी।
  • राधा कृष्ण सीरियल के बाद वास्तविक जीवन में भी लोग उन्हें श्री कृष्ण मानने लगे है।
  • वह बहुत शांत स्वभाव के है, इसलिए लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं।
  • इन्स्टा और सोशल मीडिया पर यह काफी एक्टिव है।

सुमेध से जुड़ी कुछ खाश बातें(Facts about Sumedh Mudgalkar)

  • सुमेध मुद्गलकर ने माधुरी दीक्षित के साथ भी एक फिल्म मे काम किया है, जिसका नाम था 'बकेत लिस्ट'
  • सुमेध मुद्गलकर बचपन मे काफी शैतानी करते थे, और वे अपनी पढ़ाई पर भी इतना ध्यान नही देते थे, लेकिन कुछ लोगो के समझाने पर उन्होने धीरे धीरे खुद को पूरी तरह से बादल लिया और यही कारण है, की उन्हे आज कृष्ण जी का किरदार निभाने का मौका मिला है।
  • सुमेध वास्तविक जीवन मे भी कृष्ण जी के विचारो को मानते है और वे अपने कर्म को ही अपना भगवान मानते है, और अपने फेंस के साथ भी वे बहुत ही अच्छे तरीके से पेश आते है।
  • सुमेध मुद्गलकर ने राधाकृष्ण शो के लिए बांसुरी भी सीखी है।
  • आपको बता दे के सुमेध की फ़ीमेल फ़ालोवर की लिस्ट काफी लंबी है, सुमेध के सोसल मीडिया अकाउंट पर उन्हे सबसे ज्यादा फ़ीमेल फ़ालोवर ही मिली है।
  • सुमेध मुद्गलकर का दीपिका पादुकोण काफी पसंद है, और वो एक बार उनके  साथ भी काम करना चाहते है ।
  • सुमेध मुद्गलकर हमेशा विवादों से दूर रहते है ,क्योंकि सुमेध काफी शांत स्वभाव के है जो की उनके इंटरव्यू मे भी साफ दिखाई पड़ता है।
  • सुमेध मुद्गलकर अपने काम को ही अपना भगवान मानते है ,और काम करते समय पूरे फोकस के साथ वो अपना काम करते है।
  • इन कारणो की वजह से लोग उन्हे काफी प्यार देते है, और वास्तविक ज़िंदगी मे भी उन्हे कृष्ण जी के जैसे ही मानते है।

सुमेध मुद्गलकर के सोशल मीडिया एकाउंट्स Sumedh Mudgalkar Social Media Accounts

Sumedh Mudgalkar FacebookClick Here
Sumedh Mudgalkar InstagramClick Here
Sumedh Mudgalkar YouTubeClick Here
Sumedh Mudgalkar TwitterClick Here

सुमेध की शारीरिक सरंचना Sumedha's body composition

लम्बाई5’6’ इंच
वजन76KG
आँखों का रंगकाला 
बालो का रंगकाला

QNA About Sumedh mudagalkar in hindi

क्या सुमेध मुद्गलकर शादीशुदा है?

नहीं।

क्या सुमेध श्री कृष्णा को मानते है?

हाँ, वह हिन्दू धर्म को मानते है और श्री कृष्ण उनके पूज्य है।

सुमेध किसी तरह का नशा करते है?

नहीं।

सुमेध ने कौन-कौनसे टीवी सीरियल में काम किया है?

सुमेध ने इन सीरियल में काम किया है डांस इंडिया डांस, दिल दोस्ती डांस, सम्राट अशोक, झलक दिखलाजा, राधा कृष्ण, देवा श्री गणेशा।

क्या सुमेध और मल्लिका सिंह में प्रेम संबंध है?

नहीं, मल्लिका उनकी अच्छी दोस्त है।

 सुमेध मुद्गलकर किस जाति और धर्म से है?

Ans. सुमेध मुद्गलकर का जन्म पुणे शहर के हिन्दू मराठी परिवार मे हुआ।

 सुमेध मुद्गलकर के करीयर की शुरुआत कब हुयी?

Ans. सुमेध मुद्गलकर के करीयर की शुरुआत 2013-2014 के बीच हुयी।

 सुमेध मुद्गलकर ने कौन-कौन से टीवी शो किए है?

Ans. डांस इंडिया डांस, दिल दोस्ती डांस, सम्राट अशोक, झलक दिखलाजा, राधा कृष्ण, देवा श्री गणेशा।

क्या सुमेध मुद्गलकर की शादी हो चुकी है?

Ans. नहीं।

क्या मल्लिका सिंह सुमेध के प्रेमिका(girlfriend) है?

Ans. मल्लिका और सुमेध दोनों अच्छे मित्र है, प्रेमी और प्रेमिका नहीं।

सुमेध मुद्गलकर की सम्मप्ति  कितनी है?

Ans. इस संबंध मे अभी कोई जानकारी नहीं है।

 सुमेध मुद्गलकर का जीवन परिचय Sumedh Mudgalkar Biography In Hindi | Age | Girlfriend | Birthday | Networth



Sumedh Mudgalkar Phone Number, House Address, Contact Address, Email Id

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Article Top Ads

Article Center Ads 1

Ad Center Article 2

Ads Under Articles