Mandira Bedi Wiki In hIndi | मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) उम्र, मूवी, फोटो, जीवनी, तस्वीरें, फिल्म
Mandira Bedi Wiki In hIndi | मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) उम्र, मूवी, फोटो, जीवनी, तस्वीरें, फिल्म Mandira Bedi Biography in Hindi: आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे मंदिा बेदी की जीवनी (Biography of Mandira Bedi in Hindi) के बारे में। मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) एक भारतीय अभिनेत्री, फैशन डिजाइनर और टेलीविजन एंकर के तौर पर मशहूर है। आज हम उनका जीवन परिचय आपके साथ शेयर करने वाले हैं। Mandira Bedi Latest News:मंदिरा बेदी उन सेलेब्स में से हैं जिन पर ट्रोल्स का नज़र हर वक्त बनी रहती है। मंदिरा को पूर्व में कई छोटी-छोटी और बेकार की बातों पर ट्रोल होना पड़ा है। अब एक बार फिर मंदिरा ट्रोल्स के निशाने पर हैं और इस बार इसकी वजह है इनकी लेटेस्ट तस्वीरें। मंदिरा इन दिनों छुट्टियां मनाने फुकेत गई हुईं हैं जहां से उन्होंने अपनी कुछ पूल पिक्चर्स शेयर की हैं। मंदिरा इन तस्वीरों में व्हाइट और ब्लू प्रिंटेड बिकिनी में काफी सेक्सी लग रही हैं। मंदिरा की इन फोटोज़ में उनके एक करीबी दोस्त भी हैं जिनके लिए मंदिरा ने इस पूल पार्टी का आयोजन किया था। Mandira Bedi Wiki In Hindi | |
Nickname | Mandy |
Profession(s) | Actress, Fashion designer, and TV presenter |
Physical Stats & More | |
Height (approx.) | in centimeters- 168 cm in meters- 1.68 m in Feet Inches- 5' 6" |
Weight (approx.) | in Kilograms- 54 Kg in Pounds- 119 lbs |
Figure Measurements (approx.) | 35-26-35 |
Eye Colour | Brown |
Hair Colour | Black |
Personal Life | |
Date of Birth | 15 April 1972 |
Age (as of 2022) | 50 Years |
Birthplace | Kolkata, West Bengal, India |
Zodiac sign | Aries |
Nationality | Indian |
Hometown | Fazilka, Punjab |
School | Cathedral and John Connon School, Mumbai |
College | St. Xavier's College, Mumbai Sophia Polytech, Mumbai |
Educational Qualification | Post graduate |
Mandira bedi biography in hindi
Mandira bedi – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज की जानी मानी अभिनेत्री मंदिरा बेदी के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस जबरदस्त लेख को पढ़कर मंदिरा बेदी के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
मंदिरा बेदी के जन्म स्थान व् परिवार
मंदिरा बेदी भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज की जानी मानी अभिनेत्री हैं । भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री मंदिरा बेदी का जन्म 15 अप्रैल 1972 को भारत देश के पश्चिम बंगाल राज्य की राजधानी कोलकाता में हुआ था । भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री मंदिरा बेदी का जन्म बेदी परिवार में हुआ था । इनके पिता जी का नाम वीरेंद्र सिंह बेदी एवं इनकी माता जी का नाम गीता वेदी हैं । भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज की जानी मानी अभिनेत्री मंदिरा बेदी की मुलाकात जब फिल्म निर्देशक राज कौशल से हुई तब दोनों की गहरी दोस्ती हो गई थी ।
जब यह दोस्ती प्यार में बदल गई थी तब दोनों ने शादी करने का फैसला किया था और दोनों की रजामंदी के साथ 1999 में दोनों विवाह के बंधन में बंध गए थे । मंदिरा बेदी और फिल्म निर्देशक राज कौशल बेदी का एक पुत्र भी है जिसका नाम वीर है ।
मंदिरा बेदी की शिक्षा
मंदिरा बेदी की उम्र जब पढ़ने लिखने की हुई तब उनके माता-पिता ने मंदिरा बेदी को शिक्षा दिलाने के लिए स्कूल भेजने का विचार बनाया था । मंदिरा बेदी के माता-पिता के द्वारा मंदिरा बेदी को स्कूल की शिक्षा दिलाने के लिए मुंबई में स्थित साउथ मुंबई के कैथड्रल स्कूल में भर्ती करा दिया गया था । जहां से मंदिरा बेदी ने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी । पढ़ने लिखने में मंदिरा बेदी बचपन से ही होशियार थी । उन्होंने स्कूली पढ़ाई के दौरान अच्छे अंक प्राप्त किए हैं ।
जब उन्होंने इस स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी कर ली थी तब मंदिरा बेदी ने अपनी आगे की पढ़ाई करने का विचार बनाया था । मंदिरा बेदी अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए सेंट जेवियर कॉलेज में भर्ती हो गई थी । जहां से मंदिरा बेदी अर्थशास्त्र सब्जेक्ट से पढ़ाई करने लगी थी ।इसी कॉलेज से मंदिरा बेदी ने अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है । स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद मंदिरा बेदी सोफिया पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए चली गई थी जहां से मंदिरा बेदी ने मीडिया में पीजी डिप्लोमा किया है । इस तरह से मंदिरा बेदी ने अपनी शिक्षा पूरी की है ।
mandira Bedi instagram
https://www.instagram.com/mandirabedi
मंदिरा बेदी की फिल्मों
मंदिरा बेदी ने जब अभिनय करना प्रारंभ किया तब उन्होंने पूरी मेहनत और लगन से अभिनय किया था । 1995 में जब मंदिरा बेदी को दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे सुपरहिट फिल्म में काम करने का मौका मिला तब उन्होंने इस मौके को अपने हाथों से नहीं जाने दिया था । इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय करके उन्होंने सफलता प्राप्त की थी । यहीं से उनके कैरियर की धमाकेदार शुरुआत हुई थी । इसके बाद सन 2000 में मंदिरा बेदी को बादल फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला था जिस फिल्म में अभिनय करके मंदिरा बेदी में सफलता प्राप्त की थी ।
इस फिल्म में फिल्म इंडस्ट्रीज के जाने-माने अभिनेता बॉबी देवल अभिनय कर रहे थे । इसके बाद मंदिरा बेदी के द्वारा 2004 में मंमा धन और शादी का लड्डू जैसी फिल्मों में अभिनय किया गया था । इसके बाद 2005 में मंदिरा बेदी के द्वारा नाम गुम जाएगा फिल्म में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । इसके बाद 2007 में मंदिरा बेदी के द्वारा दस कहानियां फिल्म में अभिनय किया गया था । इसके बाद 2008 में मंदिरा बेदी के द्वारा मीराबाई नॉट आउट फिल्म में अभिनय किया गया था ।
इसके बाद 2009 में मंदिरा बेदी के द्वारा 42 किलोमीटर फिल्म में अभिनय किया गया था । 2014 में मंदिरा बेदी के द्वारा ओ तेरी फिल्म मे अभिनय किया गया था । इसके बाद 2018 में मंदिरा बेदी के द्वारा वोडका डायरीज फिल्म में अभिनय किया था । 2019 में मंदिरा बेदी के द्वारा साहो फिल्म में अभिनय किया गया था । इस तरह से कई फिल्मों में अभिनय करके मंदिरा बेदी ने फिल्मों की दुनिया में सफलता प्राप्त की है ।
मंदिरा बेदी के टीवी सीरियलों
मंदिरा बेदी के द्वारा टीवी सीरियलों में भी अभिनय किया गया है । उनका सबसे सफल टीवी सीरियल शो सन 2000 मे बना था । उस सीरियल का नाम क्योंकि सास भी कभी बहू थी था । इस सीरियल में मंदिरा बेदी के द्वारा बेहतरीन अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । इसके बाद और भी कई सीरियलों में मंदिरा बेदी के द्वारा अभिनय किया गया है । 1997 में मंदिरा बेदी के द्वारा घर जमाई सीरियल में भी अभिनय किया जा चुका है ।
2004 में इनके द्वारा साराभाई वर्सेस साराभाई सीरियल में अभिनय किया गया था । 2005 में उनके द्वारा डील और नो डील सीरियल में अभिनय किया गया था । इस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी ।
Pepole Also Search:
15 April 1972
मंदिरा बेदी भाई कौन है?
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख मंदिरा बेदी का जीवन परिचय Mandira bedi biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । यदि आपको पढ़ते समय किसी तरह की कमी इस आर्टिकल में नजर आए तो आप हमें कृपया कर ईमेल आईडी के जरिए उस कमी के बारे में बताएं जिससे कि हम उस कमी को पूरा कर सकें धन्यवाद ।
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें