यश (केजीएफ अभिनेता) जीवनी, आयु, ऊंचाई, कुल संपत्ति, पत्नी | Yash (KGF Actor) Biography in Hindi

 यश (केजीएफ अभिनेता) जीवनी, आयु, ऊंचाई, कुल संपत्ति, पत्नी | Yash (KGF Actor) Biography in Hindi

Yash (KGF Actor

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको यश की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन एक्टर है जो कि की kgf जैसी मूवी में अपना अभिनय कर चुके हैं जिसके बाद उनके चाहने वाले करोड़ों में है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।

यश का जीवन परिचय | Yash Biography in Hindi

यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है इनका जन्म 8 जनवरी 1986 को भुवनहल्ली, हसन, कर्नाटक में हुआ। इनके पिता का नाम अरुण कुमार है जो कि कर्नाटक परिवहन सेवा बीएमटीसी में ड्राइवर के रूप में काम चुके हैं। इनकी माता का नाम पुष्पा है। जो कि एक हाउस वाइफ है । अभी यह फिलहाल बैंगलोर में रह रहे है।

यश की शिक्षा ( Education )

इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई अकादमी महाजन हाई स्कूल, मैसूर, कर्नाटक से की। उसके बाद इन्होंने कॉलेज की पढ़ाई महाविद्यालय का नाम महाजन एजुकेशन सोसाइटी से की जहां इनने स्नातक की डिग्री प्राप्त की। 

यश का करियर ( career )

यश को बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक था जिसके लिए इन्होंने अपनी जैसी ही कॉलेज की पढ़ाई खत्म होगी अपना कैरियर एक्टिंग की तरफ चुना। वैसे तो इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 से एक टीवी सीरियल से की सीरियल का नाम था उत्तरायण जो कि कन्नड़ टीवी पर आता था।

इसके बाद और भी कई सारी टीवी सीरियल में नजर आ चुके है जैसे कि नंदा गोकुला, प्रीति इलादा मेले, शिवा, इत्यादि।

इसके बाद इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में से कि इस फिल्म का नाम था "जंबाडा हुडुगी" इस फिल्म में उन्होंने सहायक के तौर पर काम किया था।

उसके बाद यह साल 2008 में मुख्य भूमिका के रूप में इन्होंने फिल्म की थी इस फिल्म का नाम था " मोगीना मनसु " इस फिल्म में इसके अलावा राधिका पंडित भी थी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। यह फिल्म के बाद लोग इन्हें अच्छी तरह से पहचानने लगे थे। 

इसके बाद इन्होने एक से बढ़कर एक फिल्में की है जिसमे इनका किरदार लोगो का काफी पसंद आया है इनकी अधिकतर फ़िल्म hit साबित हुई है। इन्होंने मोडाला साला (2008), किरातका (2011), राजधानी (2011), नाटक (2011), जानू (2012), लकी (2012), राजामौली ( 2012), गुगली (2013), मिस्टर एंड मिसेस रामचारी (2014), KGF: चैप्टर – 1 (2018), इत्यादि शामिल हैं। 

यह कन्नड़ फिल्म जगत के एक जाने-माने अभिनेता तो बन चुके ह है इसके अलावा यह एक पार्श्व गायक भी रह चुके हैं इन्होंने कई सारी फिल्मों में अपनी आवाज दी है।

Yash birthday

8 January 1986

यश की शादी  ( yash marriage life )

यश की शादी हो चुकी है  राधिका पंडित से 9 दिसंबर 2016 को हुई है। राधिका और यश की मुलाकात एक फिल्म के दौरान हुई थी इन दोनों में फिर आपस में प्यार हुआ फिर इन्होंने साल 2016 में इन्होंने शादी कर ली। इन दोनों के 1 बेटा और 1 बेटी है। बेटी का नाम आयरा (जन्म दिसंबर 2018) और बेटे का नाम आयुष (जन्म अक्टूबर 2019) है।

केजीएफ मूवी यश कुमार की
यश की केजीएफ मूवी इन के करियर का सबसे बड़ा मोड़ है यह मूवी लोगों को काफी पसंद आई थी यह मूवी साउथ इंडस्ट्री के अलावा पूरे इंडिया में काफी फेमस है वैसे तो यह फिल्म साल 2018 में रिलीज की गई थी जिसमें इसके अलावा श्रीनिधि शेट्टी भी नजर आई थी अब इस फिल्म में का दूसरा पार्ट साल 2022 में रिलीज किया जाना है।

कुछ समय पहले यश की बर्थडे की मौके पर इसका पार्ट 2 का टीजर रिलीज किया गया था जो कि अब तक यूट्यूब पर 252 मिलियन से भी अधिक व्यू आ चुका है।

केजीएफ चैप्टर 2 पार्ट का लोगों को बेसब्री से इंतजार है यह यश की सबसे धमाकेदार मूवी में से एक है।


यश (केजीएफ अभिनेता) जन्मदिन, आयु, ऊंचाई, कुल संपत्ति, पत्नी, परिवार, जीवनी



असली नाम  - नवीन कुमार गौड़ा

उपनाम  - यशो

पेशे लाइन - अभिनेता, गायक

विवाह - विवाहित

पत्नी - राधिका पंडित (एम. 2016-वर्तमान)

संतान पुत्र: - आयुष (जन्म- अक्टूबर 2019),

बेटी: - आयरा (जन्म- दिसंबर 2018)

शादी की तारीख -  9 दिसंबर 2016

प्रेमिका  - राधिका पंडित (अभिनेत्री)

फैन फॉलोअर्स 4 मिलियन (इंस्टाग्राम पर)



परिवार


यश अभिनेता पिता

माता - पिता

माता पुष्पा (गृहिणी)

पिता अरुण कुमार (कर्नाटक परिवहन सेवा बीएमटीसी में ड्राइवर के रूप में काम करते हैं)

भाई एन/ए


बहन नंदनी


वजन  - 70 किलो,

154 पाउंड

ऊंचाई 180 सेंटीमीटर

1.80 मीटर

5'फीट 11''इंच

शरीर की छाती: 44 इंच

बाइसेप्स: 16 इंच

कमर: 34 इंच

आंखों का रंग भूरा

बालों का रंग काला

त्वचा का रंग बादाम



जन्म तिथि - 8 जनवरी 1986 (बुधवार)

आयु  - 35 वर्ष (2021 के अनुसार)

जन्म स्थान -  भुवनहल्ली, हसन, कर्नाटक (भारत)

राष्ट्रीयता - भारतीय

होम विला - बैंगलोर, कर्नाटक, भारत

स्कूल - अकादमी महाजन हाई स्कूल, मैसूर, कर्नाटक

विश्वविद्यालय/महाविद्यालय का नाम महाजन एजुकेशन सोसाइटी (एमईएस)

योग्यता -  स्नातक



पुरस्कार फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण


2009: कन्नड़-मोगिना मनसु में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता

2015: कन्नड़ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-श्री। और श्रीमती रामचारी

केजीएफ: अध्याय 1

2019: सबसे प्रभावशाली युवा भारतीय- GQ50

2019: दक्षिण भारत का स्टाइल आइकॉन- SIIMA

2019: सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए दक्षिण फिल्मफेयर पुरस्कार

नेट वर्थ रु। 40 करोड़ (INR)




Yash  Movies List

Moggina Manasu

Rocky

Kallara Santhe

Gokula

Thamassu

Modalasala

Rajadhani

Kirataka

Lucky

Jaanu

Drama

Chandra

Googly

Raja Huli

Gajakesari

Mr. and Mrs. Ramachari

Masterpiece

Santhu Straight Forward

K.G.F Chapter 1



His Television Shows:


Uttarayana

Nanda Gokula

Shiva

Preethi Illada Mele

Male Billu

yash birthday cake






Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Article Top Ads

Article Center Ads 1

Ad Center Article 2

Ads Under Articles