उड़िया अभिनेता राय मोहन जीवन परिचय | Odia Actor Raimohan Parida Biography In Hindi
उड़िया अभिनेता राय मोहन जीवन परिचय | Odia Actor Raimohan Parida Biography In Hindi
Odia Popular Movie Actor Raimohan Parida Death News Update Today in Hindi: रायमोहन परिदा (Raimohan Parida) ओडिया सिनेमा (Cinema of Odisha) का जाना-माना नाम है जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. हाल ही में उनकी मौत की खबर मिली है जिसके चलते उनके परिजन और प्रशंसकों के बीच शोक की लहर है. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्मों, थिएटरों, टेलीविजन और जात्रा में अभिनय कर चुके रायमोहन परिदा शुक्रवार को मृत पाए गए. शुरुआती रिपोर्ट में अभिनेता की मौत का कारण आत्महत्या बताया जा रहा है लेकिन अभी तक उनके अचानक से इस तरह से जीवन समाप्त करने के कारणों का नहीं चल सका.
ओडिया और बंगाली फिल्मों में था रायमोहन का जलवा
Odia Actor Raimohan Parida Biography
Raimohan Parida Wiki, Just Like His Wife’s Name, Weeding, Height, Family, Age, Career And Ethnicity, Death, Net Worth
Raimohan Parida Date Of Birth | 10 July 1963 |
Raimohan Parida Death Date | 24 July 2022 |
Industry | Odia Film Industry |
Raimohan Parida Wife Name | Ranjita Parida(According To Report) |
Raimohan Parida Age | 58 Year |
राय मोहन परिदा की बेटी कौन है ?Who is Raimohan Parida Daughter
सूत्रों के मुताबिक अभी तक रैमोहन परीदा की बेटी के नाम की पुष्टिकरण नहीं हुई है इनकी बेटी के बारे में जानकारी निकालने में बहुत कठिनाई हो रही है राय मोहन परीदा की कुल 2 बेटियां थी इनके परिवार के संबंध कैसे थे अभी तक इसका कोई भी अनुमान नहीं लगा पाया है वहीं दूसरी तरफ हजारों की संख्या में पब्लिक सोशल मीडिया पर लव एंड सपोर्ट का मैसेज लगातार पोस्ट कर रहे हैं|
राय मोहन परिदा की वाइफ कौन थी ?Who Is The Wife Of Raimohan Parida?
राय मोहन फरीदा के पत्नी का नाम रंजीता परीदा था इनके परिवार से संबंध कैसा था अभी तक इसकी कोई पुष्टिकरण नहीं हो पाई है।
राय मोहन परीदा एक पॉजिटिव तथा फैमिली से खुश रहने वाले इंसान थे, उनके द्वारा निभाए गए तमाम फिल्मों के किरदार से उनके आचरण के बारे में पता चलता है वह एक हार्ड वर्किंग आदमी है अपने कर्म पर अधिक भरोसा करते थे
खलनायक के रोल से रायमोहन को मिली लोकप्रियता
उन्होंने फिल्मों (Raimohan Parida movies) के अलावा कई टीवी सीरियल में भी काम किया है. रायमोहन ओडिशा के टॉप जात्रा अभिनेताओं में से एक थे और वे उड़िया जात्रा जगत (Odia Jatra world) के प्रसिद्ध खलनायक थे. उन्हें विलन बनकर अपने चाहने वालों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी. उनकी कई जात्राएं बहुत लोकप्रिय हैं, वे अपने फेमस डायलॉग ‘हे अनानी’ के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते रहे हैं. परिदा को ओडिशा राज्य फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्हें अभिनंदिया पुरस्कार भी नवाजा गया था. भले ही अब वे संसार में न हों लेकिन उनका अभिनय हमेशा ही उनके चाहने वालों के दिलों में हमेशा एक याद बनकर रहेगा.
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें