सचिन तेंदुलकर जीवनी - Biography of Sachin Tendulkar in Hindi :: jeevangatha.com

सचिन तेंदुलकर जीवनी - Biography of Sachin Tendulkar in Hindi

Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर जीवनी - Biography of Sachin Tendulkar in Hindi

सचिन तेंदुलकर (Sachind Tendulkar) का जन्म :

सचिन तेंदुलकर (Sachind Tendulkar) का जन्म 24 अप्रैल 1973 को राजापुर में हुआ , वो एक मराठी ब्राह्मण में जन्मे | इनके पिता का नाम रमेश तेंदुलकर (ramesh tendulakr) था उनके पिता ने सचिन तेंदुलकर का नाम अपने प्रिय संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा था|


विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर :

सचिन तेंदुलकर (Sachind Tendulkar) भारत ही नहीं बल्कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में गिने जाते है ! उन्होंने ऐसे ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए है , जिसने उन्हें दुनिया में अलग पहचान दिलाई है ! अगर हम सचिन तेंदुलकर की बात करें तो वो एक मध्यम वर्ग परिवार में पैदा हुआ,
उन्होंने अपनी पढाई मुंबई के शारदाश्रम विश्वविद्यालय से पूरी की ! क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए सचिन के बड़े भाई अजित तेंदुलकर ने इनका साथ दिया और उनकी प्रतिभा को पहचान कर उनका मार्गदर्शन भी किया |
इनके पिता ने क्रिकेट को मध्य नजर रखते हुए सचिन तेंदुलकर का एडमिशन क्रिकेट के ‘द्रोणाचार्य’ कहे जाने वाले रमाकांत आचरेकर की अकादमी में करवा दिया |

वहां रहे कर सचिन ने अपनी प्रतिभा को व्यापक रूप दिया ! उसके बाद वो तेज गेंदबाजी सिखने के लिए M.R.F. Foundation के कैंप में गये , वहां उन्हें कोच डेनिस लिली मिले उन्होंने उन्हें बल्लेबाज़ी पर ध्यान देने के लिए कहा और उनकी बात मानकर सचिन अच्छे बल्लेबाज़ बनने की तैयारी में लग गये !

 रमेश आचरेकर जो की सचिन के कोच थे उनका प्रैक्टिस करने का तरीका बहुत अलग था वो विकेट के नीचे एक रु  का सिक्का रख देते थे और जो गेंदबाज़ सचिन को आउट कर देता था वो सिक्का उसका हो जाता नहीं तो वो सिक्का सचिन का हो जाता और इसी प्रकार सचिन तेंदुलकर (Sachind Tendulkar)ने अपने कोच से १३ सिक्के जीते  जो की अभी भी उनके पास ही है !

अब सचिन तेंदुलकर जी एक बच्चे के पिता हैं जिसका नाम अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) है | और अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी अपने पिता की तरह ही क्रिकेट में  जाना चाहते हैं |


इसके बाद उन्होंने  हारेस शील्ड मुकाबले में ६६४ रन बनाये विनोद काम्बली की पत्र्नेर्शिप के साथ ! इतने शानदार प्रेदेर्शन के बाद सामने वाली तेअस्म में आधे मटक ह में ही हार मान ली और खेलना बंद कर दिया ! इस शानदार प्रस्तुति के बाद सचिन तेंदुलकर काफी फेमस हो गये

टीम इंडिया के साथ खेलने का मौका : 

सचिन को 16 साल की उम्र में ही टीम इंडिया के साथ खेलने का मौका मिल गया ! और उन्होंने अपनी लाजवाब बेटिंग से सबका दिल जीत लिया ! १९९० में इंग्लैंड में हुए क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने ११९ रन बनाए और नाबाद रहे, यह उनका पहला शतक था !
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के लिए भी उनका एड्स ही प्रदर्शन रहा और उन्होंने कई शतक लगाए ! और उनकी इस शानदार प्रतिभा को देखते हुए उन्हें डॉन ब्रेडमैन की उपाधि दी गयी ! साथ ही उन्हें टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया गया !लेकीन इससे उनका खुद का खेल प्रभावित होने लगा और उन्होंने खुद ही वो पद छोड़ दिया !
सन २००५-०६ उनके ही बहुत मुश्किलों में रहा क्यों की उस समय में उनके टेनिस एब्लो और कंधो में दर्द रहने लगा , जिससे वो खेलने में भी सक्षम नहीं हो पा रहे थे ! लेकीन इन सब के बावजूद २००८ में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रनों का ढेर लगा लिया औरएक बार फिर से खुद को साबित किया !


वन – डे से संन्यास :

अंत में २३ दिसम्बर २०१२ को उन्होंने वन—डे से संन्यास ले लिया !और 16 नवम्बर १०१३ को टेस्ट मैच से भी सन्यास ले  लिया ! सचिन तेंदुलकर ने अपने कैरियर में २०० टेस्ट मैच में कुल १५२९१ रन बनाए ! इसके साथ उन्होंजे ५१ शतक और ६८ अर्धशतक अपने नाम किये ! उन्होंने ४६ विकेट लिए, और ४६४ वन –डे मैच में कुछ १८४२६ रन बनाए और ४९ शतक व ९६ अर्धशतक बनाए !
इतनी सारी उपलब्धियों के बाद सचिन तेंदुलकर को दुनिया भर से बेंतहा प्यार मिला , और एक लीजेंड खिलाडी होने के बावजूद उन्होंने कभी इस बात पर घमंड नहीं किया ! और हमेशा सरल विचारों वाले इन्सान रहे !और शयद यही एक खूबी होती है जो इन्सान को सफल बनाती है !


वर्ल्ड रिकॉर्ड :

1) मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ १०० वाँ शतक किया।
2) एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने।
3) एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा (१८००० से अधिक) रन बनाये।
4) एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा ४९ शतक किये।
5) एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व कप मुक़ाबलों में सबसे ज्यादा रन।
6) सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (51) शतक
7) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ५ नवम्बर २००९ को १७५ रन की पारी मे एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में १७ हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने।
8) सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का कीर्तिमान।
9) टेस्ट क्रिकेट १३००० रन बनने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर।
10) एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज।
11) एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच।
12) अन्तर्राष्ट्रीय मुक़ाबलो में सबसे ज्यादा ३०००० रन बनाने का कीर्तिमान।

रोचक तथ्य :

• बचपन में सचिन (Sachind Tendulkar)  fast bowler बनना चाहते थे
• सचिन  1987 में India और  Zimbabwe के बीच होने वाले मैच में ball boy बने .
• सचिन ने एक मैच में पाकिस्तान के किये फील्डिंग की. हाँ आपने बिलकुल सही सुना सचिन ने एक दिन प्रैक्टिस मैच में १९८८ में Brabourne Stadium में पाकिस्तान के लिए फील्डिंग की .
• पाकिस्तान में अपने पहले मैच में सचिन ने सुनील गावस्कर से मिले हुए Pad पहने .
• सचिन सीधे हाथ से खेलते हैं पर लिखने के लिए उलटे हाथ का उपयोग करते हैं.
• सचिन को  Rajiv Gandhi Khel Ratna, Arjuna Award and Padma श्री और भारत  रत्न अवार्ड्स मिले हैं.
• सचिन को सोते में चलने और बोलने की आदत है .
• सचिन को 1990 में champagne की बोतल मिले भी मिली जब उन्होंने मन ऑफ़ थे मैच मिला . पर उन्हें उसे खोलने की अनुमति नहीं थी क्योकि उनकी उम्र 18 साल से कम थी .

पुरूस्कार :

• 1994    – अर्जुन पुरस्कार, खेल में उनके उत्कृष्ट उपलब्धि के सम्मान में भारत सरकार द्वारा
• 1997-98 – राजीव गांधी खेल रत्न, खेल में उपलब्धि के लिए दिए गए भारत के सर्वोच्च सम्मान
• 1999     – पद्मश्री, भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
• 2001     – महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, महाराष्ट्र राज्य के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
• 2008     – पद्म विभूषण, भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
• 2014     – भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी कृपया हमें कमेंट के माध्यम से बताएं like करें share करें ...

धन्यवाद ....


search Keywords: sachin tendulkar age |anjali tendulkar | sachin tendulkar stats | sachin tendulkar height |sachin tendulkar net worth | sachin tendulkar wife | sachin tendulkar family | sachin tendulkar records
Previous article
Next article

5 Comments to

Article Top Ads

Article Center Ads 1

Ad Center Article 2

Ads Under Articles