Pooja Gore biography in Hindi| पूजा गौर की जीवनी

Pooja Gaur biography in Hindi| पूजा गौर की जीवनी


यह यह एक टीवी शो एक्ट्रैस है उन्होंने बहुत सारी टीवी सीरियल्स में अभिनय किया है जैसे फैमली ड्रामा और भी इंटरटेनमेंट इस टाइप के सीरियल बनती थी और तो और इन्होंने बहुत ही बड़े शो बीग बॉस 6 में भी नजर आई थीं। 

पूजा गौर ने फिल्म में भी डेब्यू कर लिया है। उन्होंने 2018 में आई फिल्म ‘केदारनाथ’ के साथ फिल्मो की दुनिया में अपना कदम आगे बड़ा लिया है। पूजा गौर कलर्स टीवी के रियलिटी स्टंट शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाडी’ में भी भाग ले चुकी हैं। पूजा को आने वाले समय में एकता कपूर के वेब सीरीज ‘द वर्डिक्ट – स्टेट वर्सेज नानावती’ में देखा जायगा।

 इन्होंने अभी तक सिर्फ दो फिल्में बनाई है 2018  में आने वाली फिल्म केदारनाथ और तो और अभी 2019 की लेटेस्ट मूवी गली बॉय इतनी बड़ी फिल्मों में इन्होंने अभिनय किया  है।

इसे भी पढ़े : श्रद्धा कपूर की बायोग्राफी 

पूजा गौर का प्रारंभिक जीवन

पूजा गौर का जन्म 1 जून 1991 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था। पूजा गौर गुजरती परिवार में ही जन्मी थी। पूजा के पापा का नाम ‘अविनाश गौर’ है और माँ का नाम ‘आरती गौर’ है। पूजा का एक भाई है जिसका नाम ‘नमन गौर’ है।

अगर एपिसोड की बात करे तो इस सीरियल के कुल 767 एपिसोड को टीवी पर दर्शाया गया था। इस सीरियल में काम करने के दौरान पूजा को अतिथि के रूप में कई और सीरियल में भी देखा गया था। पूजा को ‘सपने बाबुल के…. बिदाई’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है?’, ‘मायके से बंधी डोर’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूँ?’, ‘दिया और बांती हम’, इत्यादि सीरियल में देखा गया था।

पूजा गौर का निजी जीवन

पूजा गौर के लव लाइफ की बात करे तो वो 2009 से टीवी सीरियल के अभिनेता ‘राज सिंह अरोड़ा’ को डेट कर रही हैं।पूजा और राज लगभग 10 सालो से एक दूसरे के साथ ही हैं। इन दोनों की मुलाकात सीरियल ‘कोई आने को है’ में हुई थी। उस दौरान इन दोनों के बीच अछि दोस्ती हो गयी थी और बाद में दोनों ने दोस्ती को प्यार में बदल दिया था।

 गौर द्वारा अभिनय किए गए सीरियल, शोज और उनके किरदार

2009, इमेजिन टीवी के सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ में ‘पूर्वी सलिल मित्तल’ का किरदार अभिनय किया था।

2009, कलर्स टीवी के सीरियल ‘कोई आने को है’ में ‘पूजा’ का किरदार अभिनय किया था।

2009 – 2012 में स्टार प्लस के सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में ‘प्रतिज्ञा कृष्णा सिंह’ का किरदार अभिनय किया था।

2012, स्टार प्लस के शो ‘लाखों में एक’ को होस्ट किया था।

2013, लाइफ ओके के सीरियल ‘एक थी नाइका’ में ‘अन्या’ का किरदार अभिनय किया था।

2013, बिंदास के सीरियल ‘यह है आशिकी’ में ‘पाखी’ का किरदार अभिनय किया था।

2013 – 2015, स्टार भारत के सीरियल ‘सावधान इंडिया’ में होस्ट का काम किया था।

2014, कलर्स टीवी के रियलिटी स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाडी’ में कंटेस्टेंट के रूप में भ लिया था।

2014 – 2015, सोनी टीवी के सीरियल ‘बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन 1’ में अहमदाबाद की टीम की प्लेयर रही थी।

2015, लाइफ ओके के सीरियल ‘एक नई उम्मीद – रोशनी’ में ‘रोशनी’ का किरदार अभिनय किया था।

2016, ज़िंग के सीरियल ‘प्यार तूने क्या किया’ में ‘सुमोना’ का किरदार अभिनय किया था।

2019, कलर्स के शो ‘किचन चैंपियन सीजन 5’ में भाग लिया था।

2019, एएलटी बालाजी के वेब सीरीज ‘द वर्डिक्ट – स्टेट वर्सेज नानावती’ में ‘विद्या मुंशी’ का किरदार अभिनय करेंगी।

आपको पूजा गौर के बारे में जानकार कैसा लगा आप अपने कमेंट जरूर लिखे |

धन्यबाद !

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Article Top Ads

Article Center Ads 1

Ad Center Article 2

Ads Under Articles