Govinda Biography in Hindi | गोविंदा की जीवनी(Govinda life story) :: jeewangatha.com

गोविंदा बायोग्राफी इन हिंदी | Govinda wiki in hindi 

भारतीय सिनेमा जगत में ‘आंटी नंबर वन’ फिल्म से ज्यादा प्रसिद्धि पाने वाले एवं वर्सेटाइल एक्टर फिल्म निर्माता फिल्म निर्देशक और एक पूर्व राजनीतिज्ञ के रूप में कार्य करने वाले गोविंदा जी को हर एक भारतीय नागरिक बहुत ही अच्छे तरीके से , तो जानता ही होगा। फिल्मी जगत के प्रसिद्ध अभिनेता गोविंदा जी को लोग  गोविंदा के डांस के लिए भी बहुत अच्छी तरीके से जानते हैं और  गोविंदा को पसंद भी करते हैं। फिल्मी जगत में  गोविंदा  जी ने हर-एक  क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवाया है ,  गोविंदा के इसी काबिलियत के बल पर उनको भारतीय फिल्मी जगत से कई सारे पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

Govinda Biography in Hindi | गोविंदा जीवन परिचय

गोविंदा की संक्षिप्त जीवनी  Govinda wiki in hindi


नाम (Name)गोविंदा
पूरा नाम (Fullname )गोविंद अरुण आहूजा
निक नेम  (Nick Name)गोविंदा, ची ची, विरार का छोकरा
प्रसिद्द (प्रसिद्ध भूमिका)आंटी नम्बर वन में आंटी की भूमिका ,अपने डांस के लिए
जन्मदिन (Birthday)21 दिसंबर 1963
जन्म स्थान (Birth Place)विरार, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Age )58 साल (साल 2021 )
गृह नगर (Hometown)विरार, महाराष्ट्र, भारत
शिक्षा (Education )वाणिज्य स्नातक
स्कूल का नामअण्णासाहेब वर्तक कॉलेज, वसई, महाराष्ट्र
राशि (Zodiac)धनु राशि
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
लम्बाई (Height)5 फीट 7 इन्च
वजन (Weight)85 किलो
शारीरिक माप (Body Measurements)छाती: 44 इंच
कमर: 36 इंच
बाइसेप्स: 16 इंच
आंखो का रंग (Eye Colour)भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शौक (Hobbies )डांस एवं एक्टिंग करना
पेशा (Occupation)अभिनेता, निर्माता,डांसर , राजनीतिज्ञ
शुरुआती करियर (Debut )फ़िल्म (अभिनेता): इलज़ाम (1986)
फिल्म (निर्माता): 
सुख (2005)
गर्लफ्रेंड के नाम (Girlfriends)नीलम कोठारी (अभिनेत्री)
रानी मुखर्जी (अभिनेत्री)
वैवाहिक स्थिति Marital Statusविवाहित
शादी की तारीख (Marriage Date )11 मार्च 1987

Govinda Biography in Hindi:  हिंदी सिनेमा (बॉलीवुड) के मशहूर अभिनेता गोविंदा (Bollywood Actor Govinda ) का जन्म 21 दिसंबर 1963 को विरार, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। बताया जाता है कि इनसे अच्छा डांस कोई आजतक नहीं कर पाया, बॉलीवुड में  गोविंदा को और मिथुन चर्कवर्ती को ही आजतक सबसे बड़े डांसर के रूप में देखा गया है  गोविंदा ने अपनी फिल्मों में गजब के डांस किये है।

Govinda Education :  Govinda bio in hindi

अभिनेता गोविंदा (Bollywood Actor Govinda) ने अपनी शुरुआती शिक्षा अपने घर के पास एक स्कूल से की थी उसके बाद  गोविंदा ने अन्नासाहेब वर्तक कॉलेज, वसाई, महाराष्ट्र से पढाई की थी, गोविंदा कितने तक पढ़ें है उसके बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है, बताया जाता है की कॉलेज के दिनों में ही वो फिल्मों में आ गए थे।

You Are Reading : Govinda Biography in Hindi | गोविंदा की जीवनी on jeewangatha.com

Govinda Career : Govinda ki biography in hindi

गोविंदा ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1986 में आयी फिल्म “इलज़ाम” से की थी, उसके बाद इन्होने कई सारी फिल्मों में अभिनय किया। गोविंदा अपनी फिल्म “हत्या और स्वर्ग” को छोड़कर किसी मूवी को पसंद नहीं करते।

वर्ष 1994 में, एक सड़क दुर्घटना में गोविंदा को सिर पर काफी गहरी चोट लगी थी फिर भी इन्होने फिल्म में अच्छे ढंग से काम किया था। वर्ष 1999 में, BBC News के द्वारा रंगमंच के 10वें सबसे महान सितारे के रूप में सम्मानित किए गए।
90 के दशक के दौरान, गोविंदा ने स्वयं को एक बेहतरीन हास्य कलाकार के रूप में परिवर्तित कर दिया और कादर खान के साथ उनकी जोड़ी काफ़ी सराहनीय रही।

बताया जाता है की गोविंदा को ताल, गदर और देवदास जैसी हिट फिल्मों में भूमिका के लिए प्रस्ताव आया था, मगर इन्होने मना कर दिया था।
You Are Reading : Govinda Biography in Hindi | गोविंदा की जीवनी on jeewangatha.com

गोविंदा का निजी जीवन (Govinda Married Life & Family) :actor govinda biography in hindi


उन्होंने सुनीता आहूजा Suneeta aahuja के साथ शादी कर ली। इससे  गोविंदा के एक बेटा यशवर्धन आहूजा और बेटी टीना आहूजा हैं। एक समय गोविंदा रानी मुखर्जी से शादी की तयारी भी कर चुके थे। पर पत्नी की नाराजगी के वजह से अलग हो गए। टीना ने 2015 में आयी फिल्म ‘सेकंड हैण्ड हसबंड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 
मनोरंजन के क्षेत्र में गोविंदा के 6 भतीजे और दो भांजीयाँ है। अभिनेता विनय आनंद, कृष्णा अभिषेक, आर्यन, अर्जुन सिंह, रागिनी खन्ना, अमित खन्ना, आरती सिंह और डायरेक्टर जनमेंद्र कुमार आहूजा।

गोविंदा (Govinda) ने इंटरव्यू के दौरान बताया, "मैं ताजमहल होटल में प्रबंधक की जॉब के लिए गया था, लेकिन वह जॉब मुझे नहीं दी गई, क्योंकि मैं अंग्रेजी नहीं बोल पाया. मैं उनके सामने नहीं बोल पाया." इंटरव्यू के दौरान ही सिमी ग्रेवाल ने गोविंदा से कहा कि उन्होंने एक बार कहा था कि मां को संघर्ष करते देख जो गुस्सा आया था, उसी ने उन्हें स्टार बनाया है. 
इस बारे में बात करते हुए गोविंदा ने कहा, "कई बार, जब आपको पता चलता है कि कोई जीवन के बुरे दौर से गुजर रहा है, अकेला ही कठिन संघर्ष किये जा रहा है. खासकर कि एक और एक मां, जो अपने छह बच्चों के साथ हर चीज का सामना करने की कोशिश कर रही है. अपनी गरिमा को बनाए रखते हुए, अपने पुरिवार को बनाए रखते हुए, जिसे चार बेटियों की शादी करनी है. तो यह सब कफी मुश्किल है."


गोविंदा राजनीतिक करियर (Govinda Political Career) : Govinda ahuja biography in hindi


गोविंदा भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के सदस्य की नियुक्ती 2004 में 14 वे लोकसभा चुनाव में भारत के महाराष्ट्र के उत्तर मुंबई क्षेत्र से संसद के सदस्य के रूप में नियुक्ती की गयी थी। लोकसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राम नाइक को पराजीत किया था। Govinda Biography In Hindi

चुनाव के समय में, उन्होंने बताया था की उनका एजेंडा प्रवास, स्वास्थ और ज्ञान है। प्रवास के क्षेत्र में उन्होंने बोरीवली-विरार में बहुत से कार्य किये है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार उन्होंने स्वास्थ और शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत से कार्य किये थे।
आप उन्हें इन्स्ताग्राम पर फॉलो कर सकते हैं |

  • गोविंदा बायोग्राफी इन हिंदी
  • Govinda bio in hindi
  • Govinda wiki in hindi
  • Govinda ki biography in hindi
  • actor govinda biography in hindi
  • Govinda wife biography in hindi
  • गोविन्द बायोग्राफी इन हिंदी
  • Govinda ahuja biography in hindi
  • Govinda history in hindi

Govinda history in hindi | Govinda wife biography in hindi | गोविन्द बायोग्राफी इन हिंदी

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं like और share जरूर करें ..

धन्यवाद.. 

इन्हें भी पढ़े....



Previous article
Next article

1 Comments

Article Top Ads

Article Center Ads 1

Ad Center Article 2

Ads Under Articles