Jubin Nautiyal Biography In Hindi | jeevangatha.com
Jubin Nautiyal Biography In Hindi
Jubin Nautiyal Biography In Hindi :- दोस्तों आज हम बात करेने जा रहे है एक ऐसे सिंगर और राइजिंग स्टार के बारे में जिन्होंने म्यूजिक इंडस्टी में कदम रखते ही हमारे युवा पीढ़ी के दिलो पर राज कर लिय। जी हाँ आज बात कर रहे है जुबिन नौटियाल के बारे में। दोस्तों आप ये तो जानते ही होंगे की जुबिन नौटियाल आज एक कामयाब प्लेबैक सिंगर है परन्तु दोस्तों उन्हें इस मोकम तक पहुंचने के लिए जो मेहनत और स्ट्रगल किया है |
Jubin Nautiyal Biography In Hindi |
नाम (Name) | जुबिन नौटियाल |
जन्म (Date of Birth) | 14 जून 1989 |
जन्मस्थान (Birth Place) | देहरादून , उत्तराखंड , India |
जाति (Caste) | Update Soon |
राष्ट्रीयता (Nationality) | Indian |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
राशि (Congeries) | मकर ( Capricorn ) |
पेशा (Occupation) | Playback Singer |
जुबिन नौटियाल का जन्म और परिवार :
Birth and family of Zubin Nautiyal:
जुबिन नौटियाल का जन्म 14 जून 1989 में उतराखंड के देहरादून में हुआ। जुबिन नौटियाल एक उप्पेर मिडिल फॅमिनली से बिलोंग करते है । जुबिन नौटियाल के पिता का नाम राम शरण नौटियाल है जोकि एक बिज़नेसमेन और एक पोलिटिसियन है। जुबिन नौटियाल की माता का नाम नीना नौटियाल है और वो भी एक बिज़नेस वुमन है।
जुबिन का संगीत से लगाव :-
Zubin's attachment to music: -
जोबिन के पिता को भी सिंगिंग का बहुत शॉक था और वह शौकिया सिंगिंग करते थे और यह माना जाता है जुबिन नौटियाल को सिंगिंग का टैलेंट जुबिन नौटियाल के पिता जी से ही विरासत में मिला है असल में जोबिन के पिता घर में ही गाते और गुनगुनाते रहते थे। जुबिन नौटियाल ने पिता को गाते और गुनगुनाते देख जुबिन ने केवल चार साल में ही संगीत में रूचि और गाना शुरु कर दिया था। जुबिन नौटियाल की यही प्रतिभा के कारण आज वे इतने बड़े सिंगर बन पाए।
Read also: पूजा गौर की जीवनी हिंदी में
जुबिन नौटियाल की शिक्षा :-
Jobin Nautiyal Education
दोस्तों जुबिन नौटियाल ने अपनी आंठवी क्लाश तक की पढाई देहरादून के एक स्कूल सेंट जोसफ अकैडमी नाम के स्कूल से की और बाद में जुबिन नौटियाल ने देहरादून के ही वेल्हम बॉयज स्कूल में अड्मिशन ले लिया क्यूंकि इस स्कूल में क्लासिकल म्यूजिक सिखाया जाता था।
जुबिन नौटियाल चाहते थे की जुबिन नौटियाल के संगीत सीखने का पहला पड़ाव भारतीय क्लासिकल संगीत से शुरु हो। जुबिन नौटियाल पढाई के साथ साथ इस स्कूल में रहकर, गिटार, पियानो, हारमोनियम और ड्रम बजाना भी सीख लिया था। जुबिन नौटियाल को अब यह जानकारी हो गयी थी की उन्हें लाइफ में आगे क्या करना है इसलिए जुबिन नौटियाल का मन पढाई और खेलकूद में ने लगकर म्यूजिक में ज्यादा लगा रहता था। जुबिन नौटियाल ने अपने स्कूल के दिनों में ही छोटे-छोटे शेहरो में लाइव सिंगिंग इवेंट करने लग गए थे जिसके कारण जुबिन नौटियाल अपने स्कूल देहरादून में भी फेमस हो गए थे।
स्कूल की पढाई पूरी होने के बाद जुबिन मुंबई आ गए और मुंबई के ही एक कॉलेज मीठीबाई में अड्मिशन ले लिया दोस्तों उस समय जुबिन नौटियाल की उम्र 18 साल थी।
जुबिन नौटियाल की ए.आर.रहमान से मुलाकात :-
जुबिन नौटियाल ने कॉलेज की पढाई-लिखाई के साथ ही सिंगगिंग कर्रिएर की तलाश करना शुरु कर दिया और इसी तलाश के दौरान अचानक से जुबिन नौटियाल की मुलाकात हमारे भारत के महा म्यूजिक कम्पोज़र ए.आर.रहमान से हो गयी। जुबिन नौटियाल की यह बातचीत केवल 5 मिनट तक चली और इसी मुलाकात के दौरान जुबिन नौटियाल अपनी आवाज ए.आर.रहमान को सुनाई और पूछा की आगे उन्हें क्या करना चाइये, रहमान जी कहा "तुम्हारी आवाज तो अच्छी है पर अभी डेवलप हो रही है इसे डेवलप होने में कुछ समय और लग सकता है तुम्हे काम की खोज करने की बजाहे कुछ और समय तक संगीत सीखने और आवाज को और बेहतर करने में देना चाहिए"।
जुबिन नौटियाल पर रहमान जी के द्वारा दी गयी सलाह का गहरा प्रभाव पड़ा और तुरंत ही जुबिन नौटियाल ने अपना कॉलेज अड्मिशन ट्रांसफर देहरादून में करवा लिया और यही रहने लगे।
Read also: और सफल व्यक्तिओ की जीवनी पढ़े
जोबिन नौटयाल म्यूजिक टीचर :-
jubin nautiyal music teacher:
देहरादून वापस आने के बाद जुबिन नौटियाल अपनी स्कूल टीचर वंदना श्रीवास्तव जी से म्यूजिक की शिक्षा लेनी शुरु कर दी। बिच-बिच में जुबिन नौटियाल बनारस भी जाते रहे जहाँ उन्होंने छन्नूलाल मिश्रा से लाइव क्लासिकल म्यूजिक भी सीखते रहे।
इसके अलावा जुबिन ने हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग अपने गुरु मिस्टर सामंत से ली और इसके बाद जुबिन वेस्ट्रन म्यूजिक सीखने के लिए चेन्नई भी गए और उन्होंने वह के फेमस गिटारिस्ट रामास्वामी पर्सना से गिटार बजाने की ट्रेनिंग ली।
जुबिन नौटियाल ने अपने अगले चार साल अलग-अलग जगहों पर संगीत सीखने में लगा दिए। जुबिन जानते थे की उन्हें इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में उतरने से पहले म्यूजिक की बारीकियों को समझना जरुरी है और इसी वजह से उन्हें चार साल का समय देना पड़ा। जब जुबिन को लगा अब वो तैयार है है एक प्ले बैक सिंगर बनने के लिए वो फिर से मुंबई आ गए।
Read also: राशि खन्ना की जीवनी पढ़े हिंदी में
जोबिन नौटियाल X-Factor ऑडिटशन :-
साल 2011 में जुबिन नौटियाल वापस मुंबई आ गए और दुबारा से संगीत के अवसर ढूंढने लगे। इसी साल में रियलिटी शो X-Factor के ऑडिटशन भी चल रहे थे। दोस्तों जुबिन नौटियाल ने भी सोचा की क्यों ना इस ऑडिटशन में हिस्सा लेकर अपना लक्क आजमाया जाए, जुबिन नौटियाल एक टेलेंटेड सिंगर थे तो उनका सिलेक्शन आसानी के साथ हो गया। हैरानी की बात यह थी की जुबिन नौटियाल एक टेलेंटेड सिंगर होने के पश्च्चात भी टॉप 25 से आगे नहीं जा पाए।
लेकिन जुबिन नौटियाल ने अपनी कर्रिएर की इस नाकामयाबी से बिलकुल भी हार नहीं मानी और इस शो से बाहर होने के बाद जुबिन नौटियाल उसी तरह काम तलाश में निकल गए जैसे वो पहले किया करते थे। जुबिन नौटियाल ने अपना गिटार लेकर मुंबई में जगह-जगह म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस के चक्कर लगाने शुरू कर दिया और इस म्यूजिक इंडस्ट्री में कोई जान-पहचान ने होने के कारण कई बार उन्हें बहुत से ऑफिस में तो जाने भी नहीं दिया जाता था।
जुबिन नौटियाल के म्यूजिक कर्रिएर की शुरूवात :-
जुबिन नौटियाल को रियलिटी शो X-Factor का हिस्सा बनने से यह फायदा हो गया था की उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगे जानने लगे थे और जल्दी ही जुबिन नौटियाल को स्क्रैच गानों को गाने का मौका भी मिल गया।
जुबिन नौटियाल ने सेकड़ो स्क्रैच गाने तो गाये और उनमे से एक गाना फिल्म The Shaukeens का फेमस गाना "मेहरबानी" भी था। इत्तफाक से यह गाना उस फिल्म के हीरो अक्षय कुमार ने सुन लिया और कहा मुझे यह गाना जुबिन की आवाज में ही चाहिए। जुबिन नौटियाल को इस प्रकार अपनी लाइफ का पहला गाना रिकॉर्ड करने का मौका मिला।
जुबिन नौटियाल के इस गाने के वजह से वे बोलीवूड म्यूजिक इंडस्टी में लोग जानने लग गए थे की जुबिन नाम का कोई सिंगर भी मौजूद है इसके बाद जुबिन नौटियाल कभी मुड़कर पीछे नहीं देखा और एक से बढ़कर एक गाने गाते रहे। लोगो ने भी जुबिन के तुलना Atif Aslam और Arjit Singh के साथ करने लग गए। आज के समय जुबिन नौटियाल कोई भी गाना निकलते वो साथ ही साथ हिट हो जाता है।
Read also: श्रधा कपूर की जीवनी पढ़े हिंदी में
जुबिन नौटियाल सांग्स :- Jubin nautiyal songs
जुबिन नौटियाल फर्स्ट सांग मेहरबानी है
एक मुलाक़ात Ek Mulakaat
मेरी आशिकी meri aashiqi
तुम ही आना tumhi aana
हमनवा मेरे hamnawa mere
किन्ना सोना kinna sona
आँख लड़ जावे aankh lad jaave
बीमार दिल beemar dil
ज़िंदगी कुछ तो बता jindagi kuch to bata
लो सफर lo safar
काबिल हूँ kaabil hoo
ढल जाऊं मैं dhal jau
हैया हो haya ho
सोचा है socha hai
तुम मेरे हो tum mere ho
किसी से प्यार हो जाएबावरा मन kisi se pyaar ho
वफ़ा ना रास आई wafa na raas aai
जुबिन नौटियाल हिट्स सांग्स की लिस्ट है जिन्हे जुबिन ने गाया है।
जुबिन नौटियाल अवार्ड :-
jubin nautiyal awards;
2015 को रिलीज़ हुई फिल्म बजरंगी भाईजान का एक गाना जिंदगी कुछ तो बता गया जुबिन ने ही गाया था। इस गाने को लोगो दवारा ज्यादा पसंद किया गया तथा उन्हें इस गाने के लिए मिर्ची मुर्गा अवार्ड दवारा सम्मानित किया गया। दोस्तों जुबिन टीवी के शो प्यार तूने क्या किया , आशिकी और जज्बा जैसे टीवी सीरियलो में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।
Posted by Vikash yadav
salman khan biography in marathi
जवाब देंहटाएंBiography in marathi 99