इमरान हाशमी जीवनी - Biography of Emran Hashmi in Hindi Jeewani

इमरान हाशमी जीवनी - Biography of Emran Hashmi in Hindi Jeewani

इमरान हाशमी बाॅलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें ‘सीरियल किसर’ के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल उन्होंने अब तक ज्यादातर फिल्मों में यही किया है. इमरान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘फुटपाथ’ से की थी. फिल्म आलोचनात्मक और व्यावसायिक तौर पर असफल थी पर इस फिल्म के गानों को काफी पसंद किया गया. इसके बाद फिल्म ‘मर्डर’ ने इमरान को बुलंदियों तक पहुंचाया. इमरान ने ‘गैंगस्टर’, ‘गुड बाॅय बैड बाॅय’, ‘द ट्रेन’, ‘आवारापन’, ‘जन्नत’, ‘राज- द मिस्ट्री कंटीन्यूज,’ ‘वन्स अपाॅन अ टाइम इन मुंबई’, ‘नटवरलाल’ जैसी कई फिल्मों में काम किया.

24 March 1979 को इमरान का जन्म हुआ इनके पिता अनवर हाशमी है जो खुद भी एक actor रह चुके है और इनकी माता माहिरा हाशमी है जो डायरेक्टर महेश भट्ट की बहन है और इन्होने ईसाई धर्म को अपना लिया था |

    इन्होने अपना नाम बदल कर फरहान हाशमी कर लिया था और बाद में फिर से इमरान नाम से फिल्मो की दुनिया में 2003 से अपने कैरियर की शुरुआत करी | पूजा भट्ट , मोहित सूरी इनके भाई बहन है | क्योंकि इमरान के पिता जो है वो actress मेहरबानो और उनके पहले पति के बेटे है | मेहरबानो जो स्टेज नाम पूर्णिमा के नाम से जानी जाती है इन्होने बाद में डायरेक्टर भगवान् दास वर्मा से शादी की वो शेरीन मोहम्मद अली की बहन है जो प्रोडूसर और डायरेक्टर महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की माँ थी |


फ़िल्मी जीवन

हाशमी ने अपनी शुरुआत फुटपाथ फिल्म के साथ की थी। फिल्म आलोचनात्मक और व्यावसायिक तौर पर असफल थी, पर संगीत की काफी सराहना की गयी थी। 2004 में इनकी दो फिल्में रिलीज़ हुई. पहली मर्डर थी जिसने इन्हें सितारों की ऊंचाई तक पहुचां दिया और दूसरी थी तुमसा नहीं देखा जो असफल रही. 2005 इमरान के लिए एक अच्छा साल था, इनकी सारी फिल्में सफल रहीं. 2006 साल उनके लिए निराशाजनक था क्यूंकि गैंगस्टर को छोड़कर इनकी अधिकांश फिल्में असफल रही सिर्फ जिसमें उनके साथ कंगना रनावत थी। 2007 में इमरान की पहली रिलीज़ गुड बॉय बैड बॉय एक असफल थी साथ ही साथ द ट्रेन: सम लाइंस शुड नेवर बी क्रोस्ड और आवारापन भी असफल रही. 2008 की इनकी एकमात्र रिलिज़ जन्नत थी जो बहुत बड़ी सफल हो गयी। राज़ - द मिस्ट्री कंटीन्यूज़ जिसमे इनके साथ कंगना रनावत थी, यह सिर्फ इमरान हाशमी और विशेष फिल्म्स की ही अब तक की सबसे बड़ी सफल होरर (डरावनी) फ्लिक (फिल्म) ही नहीं थी, राज - द मिस्ट्री कंटीन्यूज़ 2009 के मध्य तक की पहली सफल फिल्म है। 2009 में आने वाली इमरान हाशमी की फिल्में हैं तुम मिले, रफ़्तार 24x7 और वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई.

इनके करियर की चमक म्यूजिक के अलावा इनके चुम्बन दृश्यों से भी हैं . यद्दपि असामान्यतः, इसी कारण दूसरी फिल्मों में चुंबन द्रश्य शामिल किये गए हैं। बॉलीवुड में इनको 'सीरियल किसर' उपनाम दिया हैं, इन्होने फिल्म मर्ड्रर मे मल्लिका शेरावत के साथ अति उत्तेजक दृश्य किये हैSuperscript text इन्होने अपनी और चुंबन ना करने की और एक परिपक्व अभिनेता के रूप में पहचान बनाने की इच्छा व्यक्त की है। फुटपाथ,चॉकलेट : डीप डार्क सीक्रेट, कलयुग, आवारापन, द किलर, दिल दिया है, गुड बॉय बैड बॉय और राज - द मिस्ट्री कंटीन्यूज़ को छोड़कर अपने पुरे फ़िल्मी कैरियर के दौरान इन्होनें अभिनेत्रियों को किस किया है।

निजी जिन्दगी –

इमरान ने December 2006 में Parveen Shahani से इस्लामिक रीति रिवाजों से शादी की जिनके साथ उनका 6 साल से अधिक का रिलेशनशिप था और अभी इमरान एक बच्चे आर्यन हाशमी के पिता है जो 3 Feb 2010 को हुआ और इमरान के लिए बच्चे के संदर्भ में एक मुश्किल समय भी आया जब उनके बच्चे को first-stage cancer हुआ लेकिन इलाज के बाद अब बच्चा स्वस्थ है | इमरान की माता माहिरा हाशमी का 11 March 2016 को निधन हो गया जब इमरान अपनी फिल्म “ अजहर की शूटिंग “ कर रहे थे हालाँकि इमरान ने इसके लिए एक दिन का शूट कैंसिल कर दिया लेकिन वो अपनी फिल्म को किसी भी तरह से डिले नहीं करना चाहते थे इसलिए जल्दी से जल्दी वो शूटिंग पर लौट आये |

इमरान की किताब –

Emraan hashmi की जिन्दगी पर उन्होंने अपनी एक किताब भी लिखी है जिसका नाम है “ Kiss of life “ और यह किताब उनके बेटे की cancer से लड़ाई पर आधारित है जो जीत ली गयी है इसके लिए इमरान की अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान जैसे दिग्गजों ने भी तारीफ की है |

रोचक जानकारियां

o    Emraan hashmi को सोशल मीडिया में चुबन देवता के नाम से भी जाना जाता है |

o   इमरान को लेकर जब भी उनकी फिल्म के विषय में सवाल करता है तो यह जरुर पूछता है कि अपने हीरोइन को किस किया या नहीं ?

o   इमरान हाशमी क्रिकेट अजहरुद्दीन पर बायोपिक करने के बाद अब दिल से चाहते है कि वो युवराज की बायोपिक में भी काम करें अगर कभी इस पर कोई फिल्म बने तो |

o   Emraan hashmi  के साथ एक कमाल का वाकया तब हुआ जब लड़की कुछ पुलिसवालों और सामान के साथ उनके घर के बाहर शोर मचाते हुए उनकी बीवी होने का दावा करने लगी लेकिन बाद जाँच से पता चला कि लड़की की मानसिक हालत ठीक नहीं है |रश्मि नाम की इस लड़की ने इमरान पर उसके साथ 2 महीने तक शारीरिक सम्बन्ध बनाकर रखने का दावा किया और खुद को उनकी पत्नी तक बताया और कहा कि वो बिना बताये उन्हें छोड़कर चले गये |



दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं like और share जरूर करें ..

धन्यवाद.. 

posted by vikash yadav
Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Article Top Ads

Article Center Ads 1

Ad Center Article 2

Ads Under Articles