Indian mathematician and philosopher Sridharacharya Biography

Indian mathematician, Sanskrit pandit and philosopher Sridharacharya Biography, Maths Formula and Contribution in Mathematics in Hindi


प्राचीन भारत में ज्ञान आधुनिक युग से भी अधिक संपन्न था. गणित के क्षेत्र में भारत का योगदान अतुलनीय है. देव भूमि भारत में कई महान गणितज्ञों ने जन्म लिया हैं. जिनका गणित के अलग-अलग विषयों में अपना योगदान हैं. श्रीधराचार्य(Sridharacharya) उनमे से एक हैं. वे बीज गणित के महान गणितज्ञ के रूप में पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं.

  • बिंदु(Points) जानकारी (Information)
  • नाम(Name) श्रीधराचार्य
  • पेशा (Profession) गणितज्ञ
  • जीवन काल 870 ई से 930 ई
  • जन्म स्थान (Birth Place) बंगाल
  • प्रसिद्दी का कारण श्रीधराचार्य सूत्र
  • धर्मं (Religion) हिन्दू

श्रीधराचार्य का जन्म और शिक्षा(Sridharacharya Birth and Education)

इतिहासकारों के अनुसार श्रीधराचार्य का जीवन काल 870 ई से 930 ई तक माना जाता हैं. कुछ विद्वानों का मानना है कि उनका जन्म बंगाल में हुआ था, जबकि अन्य मानते हैं कि उनका जन्म दक्षिण भारत में हुआ था. इनके पिता का नाम बलदेवाचार्य और माता का नाम अच्चोका था. इनके पिता कन्नड़ और संस्कृत साहित्य के प्रकांड पंडित थे. इन्होने अपने पिता से ही साहित्य, संस्कृत और कन्नड़ की शिक्षा प्राप्त की थी और आगे चलकर एक महान गणितज्ञ और दार्शनिक के रूप में प्रसिद्ध हुए.

श्रीधराचार्य गणित में योगदान (Sridharacharya Role in Mathematics)

श्रीधराचार्य ने गणित में कई महत्वपूर्ण आविष्कार किये है. इन्होने शून्य की महतवपूर्ण जानकारी दी और द्विघात समीकरण (quadratic equation) को हल करने के लिए सूत्र का आविष्कार किया. इनका यह नियम आज भी ‘श्रीधराचार्य सूत्र” (Sridharacharya Formula) और “हिन्दू नियम” के नाम से प्रसिद्ध हैं.

श्रीधराचार्य(Sridharacharya) ने शून्य की व्याख्या करते हुए लिखा हैं की

यदि किसी संख्या में शून्य जोड़ा जाता है तो योगफल उस संख्या के बराबर होता है. यदि किसी संख्या से शून्य घटाया जाता है तो परिणाम उस संख्या के बराबर ही होता है. यदि शून्य को किसी भी संख्या से गुणा किया जाता है तो गुणनफल शून्य ही होगा.

उदाहरण (Example)-

1+0=1
1-0=1

1*0=0

किसी संख्या को शून्य से भाग देने पर श्रीधराचार्य ने कुछ नहीं लिखा हैं.

किसी संख्या को भिन्न (fraction) से भाग देने के लिए उन्होने बताया है कि उस संख्या में उस भिन्न(fraction) के व्युत्क्रम (reciprocal) से गुणा कर देना चाहिये
Sridharacharya Formula

इन्होने गोले के आयतन (volume) का सूत्र दिया हैं- गोलव्यासघनार्धं स्वाष्टादशभागसंयुतं गणितम्
V = d3/2 + (d3/2) /18 = 19 d3/36
उन्होंने बीजगणित (algebra) के व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर लिखा था
उन्होंने अंकगणित (arithmetic) से बीजगणित (algebra) को अलग किया
बीज गणित के समीकरण को हल करने के लिए इन्होने अपने पुस्तक में एक श्लोक लिखा है,

चतुराहतवर्गसमै रुपैः पक्षद्वयं गुणयेत.
अव्यक्तवर्गरुयैर्युक्तौ पक्षौ ततो मूलम्‌.

वह वर्गबद्ध समीकरणों को हल करने के लिए एक सूत्र देने वाले पहले व्यक्ति थे.
आर्यभट्ट ने दशमलव के 10 अंको तक का मान की गणना की थी. श्रीधराचार्य ने इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए दशमलव के 18 अंको की गणना की.

श्रीधराचार्य की रचनाये और पुस्तक (Sridharacharya Compositions and Books)

श्रीधराचार्य ने पाटीगणित, पाटीगणित सार और त्रिशतिका नाम की पुस्तक की रचना की हैं.

श्रीधराचार्य सूत्र (Sridharacharya Formula)
Sridharacharya Formula
Sridharacharya Formula

यह सूत्र किसी भी द्विघात समीकरण ax^2+bx+c=0 को हल करने के लिए उपयोग किया जाता हैं.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी कृपया हमें कमेंट के माध्यम से बताएं like करें share करें ...

धन्यवाद ....


Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Article Top Ads

Article Center Ads 1

Ad Center Article 2

Ads Under Articles