रोहित शर्मा की जीवनी | Biography of Rohit Sharma In hindi | Rohit Sharma Life story

रोहित शर्मा की जीवनी एक नजर में – Rohit Sharma Information in Hindi



पूरा नाम (Real Name): रोहित गुरुनाथ शर्मा
जन्म (Birthday): 30 अप्रैल 1987, बंसोड़, नागपुर, महाराष्ट्र
पिता (Father Name): गुरुनाथ शर्मा
माता (Mother Name): पूर्णिमा शर्मा
शिक्षा (Education): 12 वीं तक
पेशा (Occupation): भारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज)
उपलब्धियां (Awards): अर्जुन पुरस्कार (2015)

रोहित शर्मा का जन्म, बचपन, परिवार और शिक्षा – Rohit Sharma Family and Life History


रोहित शर्मा
महाराष्ट् के नागपुर के बंसोड़ में 30 अप्रैल,1987 को एक गरीब परिवार में जन्में हैं। उनके पिता गुरुनाथ शर्मा एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे, जिनकी आय से घर का गुजारा चला पाना मुश्किल था।

उनकी मां पूर्णिमा शर्मा एक घरेलू महिला रहीं हैं। रोहित शर्मा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, आवर लेडी वेलांकन्नी हाई स्कूल और ज्युनियर कॉलेज मुंबई से प्राप्त की है।

रोहित शर्मा को बचपन से क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी रही है। उन्होंने अपने गली-मौहल्ले में भी खूब क्रिकेट खेला है। रोहित के पिता जी ने घर की आर्थिक हालत सही नहीं होने की वजह से मुंबई में उन्हें दादा जी के पास रहने के लिए भेज दिया था।

वहीं मुंबई से ही उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई थी।

 अंबानी ग्रुप के मुंबई इंडियन्स के कप्तान भी है. रोहित विश्व में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में 2 दोहरा शतक लगाया है.

Rohit Sharma wife Name: 

रितिका सजदेह(Ritika Sajdeh): रितिका सजदेह एक भारतीय खेल प्रबंधक हैं। 

खिलाड़ी के रूप रोहित का कैरियर (Rohit’s career as a player)


रोहित शर्मा की बल्लेबाजी कई कोचों को प्रभावित कर गई थी इसके फलस्वरूप 2005 के देवधर ट्राफी में सेंट्रल जोन के खिलाफ पश्चिमी क्षेत्र के लिए उनका चयन हो गया. लेकिन उस मैच में कुछ खास नहीं कर पाये, उसके बाद उत्तरी क्षेत्र के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 142 रन की पारी खेली. इस पारी ने इन्हें सुर्खियों में ला दिया और तीस सदस्यी संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल कर इन्हें चैंपियंस ट्राफी में खेलने का सुअवसर प्राप्त हुआ. इसी क्रम में उनका चयन एनकेपी साल्वे ट्राफी में भी हुआ. लगातार अच्छे खेल के कारण 2006 में इन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए इंडिया ए के लिए चुना गया. उसी साल इन्हें रणजी ट्राफी में भी खेलने का मौका मिला. प्रारंभिक असफलता के पश्चात इन्होंने गुजरात और बंगाल के खिलाफ क्रमश: दोहरा शतक और अर्द्धशतक लगाकर फिर से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. इनके लगातार अच्छे खेल के कारण 2014 में इन्हें मुंबई रणजी टीम का कप्तान बना दिया गया.

घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे खेल के प्रदर्शन के कारण चयनकर्ताओं ने इन्हें भारत और आयरलैंड के साथ होने वाले मुकाबले के लिए चुना. बेलफास्ट में खेले गये मैच में रोहित को बल्लेबाजी का कोई मौका नहीं मिला. सितम्बर 2007 में टी20 मुकाबले में रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के धारदार गेंदबाजी के सामने शानदार 50 रन बनाये, और टीम को बेहतरीन क्षेत्र रक्षण के द्वारा जीत भी दिलवाई. उनके इस परफार्मेस के कारण भारतीय टीम को सेमीफाइनल में खेलने का अवसर भी मिला. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी शर्मा ने एक अच्छी पारी खेली. वनडे में रोहित का बेहतरीन खेल ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के साथ मैच में देखने को मिला और यहीं से उन्होंने अर्तराष्ट्रीय क्रिक्रेट में अपनी पहचान बनाना शुरू किया. हालिंक बीच में नये खिलाडियों के आने के कारण इन्हें टीम में जगह नहीं मिली. रंजी ट्राफी में 2009 में इन्होंने तीहरा शतक लगाया और फिर से चयनकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित किया. बंगलादेश के खिलाफ मुकाबले में चुन लिये गये लेकिन उस श्रृंखला में इन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. इसी बीच उन्हें टेस्ट टीम के लिए चुना गया पर प्रैक्टिस करते समय चोटिल हो जाने के कारण उन्हें बाहर ही रहना पड़ा. दुर्भाग्य, विफलता और नये खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के कारण टीम में जगह बनाना लगभग मुश्किल हो गया. सबसे दुखद रहा कि उन्हें 2011 के विश्वकप मैच में भी बाहर रहना पड़ा.

इन्हें भी पढ़ें....
  1. एलन मस्क | Elon Musk Biography in hindi
  2. अलेक्जेंडर फ्लेमिंग जीवनी - Biography of Alexander Fleming in Hindi Jeewani
  3. स्टीफन हॉकिंग की जीवनी | Stephen Hawking Biography In Hindi
  4. Robert Goddard Biography in Hindi | रॉकेट के जन्मदाता रॉबर्ट गोडार्ड की जीवनी

रोहित के शानदार रिकॉर्ड्स – Rohit Sharma Record

2013-14 में द्विपक्षीय एकदिवसीय मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने एक सीरीज में 491 रन बनाये थे, ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में किसी बाहरी बल्लेबाज द्वारा बनाये गये यह सर्वाधिक रन है।

13 नवम्बर 2014 को रोहित शर्मा एक एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन पर श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाये। एकदिवसीय मैच में दो द्विशतक (200) मारने वाले वे एकमात्र बल्लेबाज है।

एक पारी में चौको और छक्को से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में उन्होंने शेन वाट्सन का रिकॉर्ड भी तोडा है। उन्होंने एक ही पारी में 186 रन चौके और छक्के मारकर बनाये।

33 चौके मारकर, रोहित शर्मा एक पारी में सर्वाधिक चौके मारने वाले बल्लेबाज बने।

11 अक्टूबर 2015 को उन्होंने कानपूर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 150 रन बनाये थे, कानपूर में किसी एकल बल्लेबाज द्वारा एक पारी बनाया जाने वाला यह सर्वाधिक स्कोर है।

रोहित शर्मा ने एक पारी में 16 छक्के मारकर एकदिवसीय मैच में एक पारी में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया। बाद में एबी डीविलिअर्स ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 16 छक्के मारकर इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी। और इसके बाद क्रिस गेल ने भी ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 16 छक्के मारे थे।

आईपीएल (IPL) में हैट-ट्रिक का रिकॉर्ड।

12 जनवरी 2016 को पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में रोहित ने नाबाद 171 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया में किसी भी बाहरी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में बनाये जाने वाले यह सर्वाधिक रन है।

2 अक्टूबर 2015 को टी20 क्रिकेट में शतक मारने वाले रोहित शर्मा दुसरे भारतीय बल्लेबाज बने, और साथ ही एक टी20 मैच में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने 66 गेंदों पर 106 रन बनाये। सुरेश रैना के बाद रोहित शर्मा दुसरे भारतीय है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनो प्रारूपो (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20) में शतक लगाये है।

रोहित शर्मा के नाम ऐसे तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्हें इंटरनेशल वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के साथ मिलकर 1 हजार से भी ज्यादा रन बनाए है।

रोहित शर्मा को मिले सम्मान और उपलब्धियां – Rohit Sharma Awards

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को साल 2015 में भारत सरकार द्धारा क्रिकेट में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

साल 2015 में ही रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच में शानदार शतक बनाने के चलते शानदार बल्लेबाज घोषित किया गया था।

रोहित द्धारा वनडे मैच में डबल सेंचुरी लगाने के लिए उन्हें साल 2013 और 2014 के लिए बेस्ट वनडे बल्लेबाज भी घोषित किया गया था।

Read Also:  Hanuma Vihari Biography in hindi

साल 2019 में उन्हें ओडिआई क्रिकेट ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस तरह रोहित शर्मा ने अपने जीवन में तमाम उताव चढ़ाव के बाद खुद को एक प्रतिभावान क्रिकेटर के रुप में स्थापित किया गया है उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। 

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी कृपया हमें कमेंट के माध्यम से बताएं like करें share करें ...

धन्यवाद ....
Related Keywords: rohit sharma wife | ritika sajdeh | shikhar dhawan age | rohit sharma 264 |rohit sharma daughter | Rohit Sharma Biography | Rohit Sharma Life Story | Ritika Sajdeh
Previous article
Next article

1 Comments

Article Top Ads

Article Center Ads 1

Ad Center Article 2

Ads Under Articles