अभिनेता सोनू सूद की जीवनी | Sonu Sood biography in hindi
अभिनेता सोनू सूद की जीवनी | Sonu Sood biography in hindi
अभिनेता सोनू सूद की जीवनी Sonu Sood biography in hindi |
रीयल लाइफ में विलेन के दमदार किरदारों से मशहूर और रियल लाइफ में उदार व्यक्तित्व तथा हीरो की छवि रखने वाले सोनू सूद एक जानी मानी शख्सियत हैं. साउथ इंडिया के सिनेमा से बॉलीवुड के गलियारों तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) एक वर्सेटाइल एक्टर हैं. वे एक सफल अभिनेता के साथ – साथ फिल्म निर्माता भी है.
सोनू सूद (Sonu Sood) अलग-अलग भाषाओं जैसे कि हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और पंजाबी भाषा की कई दर्जन फिल्मों में काम कर चुके हैं. हाल ही में हुई कोरोना त्रासदी के समय में लोगों की हर प्रकार से मदद करकर सोनू सूद (Sonu Sood) ने लोगों के दिल में जगह कर ली है। तो आइए आज हम देखते हैं सोनू सूद (Sonu Sood) की रील लाइफ विलेन से रियल लाइफ हीरो बनने की दास्तान.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की जीवनी | Sonu Sood Biography In Hindi
30 जुलाई 1973 को जन्मे 47 वर्षीय अभिनेता सोनू सूद पंजाब प्रांत के मोगा से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मोगा में ही सेक्रेड हार्ट स्कूल से की और अपनी कॉलेज की शिक्षा व्हाई.सी.सी नागपुर से की और मॉडलिंग के लिए यशवंतराव चव्हाण कॉलेज में एडमिशन लिया. सोनू सूद को इलेक्ट्रॉनिक में इंजिनीरिंग की डिग्री प्राप्त है. सोनू के पिता शक्ति सागर सूद पेशे से एक एंटरप्रेन्योर थे और माता सरोज सूद एक अध्यापिका थीं.
सोनू सूद बायोग्राफी [Profile, Biodata] | Biography Of Sonu Sood In Hindi
पूरा नाम (Full Name) सोनू सूद पेशा (Profession) Actor, Model, Producer पिता का नाम (Father Name) शक्ति कपूर सूद (Entrepreneur) माता का नाम (Mother Name) सरोज सूद बहन (Sister) मोनिका सूद (बड़ी) आयु (Age) 48 वर्ष (2021) जन्म (Date Of Birth ) 30 जुलाई 1973 जन्म स्थान (Birthpalce) मोगा , पंजाब ,भारत स्कूल (School) Sacred Heart School, Moga, Punjab कॉलेज (College/ University) Yashvant Rao Chavan College Of Engineering, Nagpur, Maharastra Producer तुतक तुतक तूतिया, 2016 पहला फिल्म (Movie), Debut - तमिल – कालजघर, 1999
- तेलगु – हैंडअप्स, 2000 हिन्दी(Bollybood)- शहीद ए आजम, 2002
- अंगेजी (Hollybood)- राकिन मीरा, 2006
सोनू सूद के बच्चे (Children)
- ईशान सूद
- आयन सूद
धर्म (Religion) हिन्दू Caste (Cast) ज्ञात नहीं पत्नी (Marital Status/Wife) सोनाली सूद शिक्षा (Education) Electronics Engineering Graduation निवास (Hometown) मोगा , पंजाब ,भारत उचाई (Height) 6’1 इंच 185 CM Net Worth $17 M
पूरा नाम (Full Name) | सोनू सूद |
पेशा (Profession) | Actor, Model, Producer |
पिता का नाम (Father Name) | शक्ति कपूर सूद (Entrepreneur) |
माता का नाम (Mother Name) | सरोज सूद |
बहन (Sister) | मोनिका सूद (बड़ी) |
आयु (Age) | 48 वर्ष (2021) |
जन्म (Date Of Birth ) | 30 जुलाई 1973 |
जन्म स्थान (Birthpalce) | मोगा , पंजाब ,भारत |
स्कूल (School) | Sacred Heart School, Moga, Punjab |
कॉलेज (College/ University) | Yashvant Rao Chavan College Of Engineering, Nagpur, Maharastra |
Producer | तुतक तुतक तूतिया, 2016 |
पहला फिल्म (Movie), Debut |
|
सोनू सूद के बच्चे (Children)
|
|
धर्म (Religion) | हिन्दू |
Caste (Cast) | ज्ञात नहीं |
पत्नी (Marital Status/Wife) | सोनाली सूद |
शिक्षा (Education) | Electronics Engineering Graduation |
निवास (Hometown) | मोगा , पंजाब ,भारत |
उचाई (Height) | 6’1 इंच 185 CM |
Net Worth | $17 M |
सोनूू (Sonu Sood ) की 2 बहनें भी हैं मालविका सूद और मोनिका सूद. सोनू सूद (Sonu Sood ) जब अपनी इंजिनीरिंग की पढ़ाई कर रहे थे तब उनकी मुलाकात सोनाली से हुई और 25 सितम्बर 1996 में उन्होंने सोनाली से शादी कर ली और उनके इशांत व अयान नाम के दो बेटे भी हैं. सोनू सूद (Sonu Sood ) बताते हैं कि उनकी वाइफ ने उनका हर समय पर साथ दिया है और आज उनकी वाइफ और बेटे सब उनपे बहुत गौरान्वित महसूस करते हैं.
इसे भी पढ़े : रिहा च्क्रोवारती बायोग्राफी
सोनू सूद का बॉलीवुड करियर | Sonu Sood Filmy Career
सोनू सूद (Sonu Sood ) ने शुरूआती दौर में जीविका के मॉडल के रूप में काम किया, पर सोनू सूद (Sonu Sood )की अभिनेता बनने की चाहत थी. फिर वर्ष 1999 में सोनू सूद (Sonu Sood ) ने तमिल भाषा की फिल्म कालजघर से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इसके बाद वे तेलुगु भाषा की फिल्म हैंड्स-अप में विलेन के किरदार में नजर आए. इसके बाद लगातार एक के बाद एक फिल्मों में उनका दौर जारी रहा और उन्होंने हिंदी फिल्मों में अभिनय आरंभ किया.
2002 में उन्होंने शहीद – ए – आजम फिल्म में भगत सिंह के किरदार से बॉलीवुड जगत में अपने करियर की शुरुआत की. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ उन्होंने फिल्म युवा में अपने अभिनय का जलवा दिखाया. आशिक बनाया आपने जो कि 2005 में बनी उसमें भी सोनू बॉलीवुड और टॉलीवुड के कई बड़े अभिनेताओं के साथ उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई और अपनी अलग पहचान स्थापित की.
बॉलीवुड में बनी एक और बड़ी फिल्म जोधा अकबर में उन्होंने जोधा के भाई राजकुमार सूजामल का किरदार
निभाया था. 2010 में आई दबंग फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए किरदार छेदी सिंह से सोनू को काफी लोकप्रियता मिली.
प्रसिद्ध फिल्में | Sonu Sood Movies
1999 – कालज़घर collegeghar
1999 – नेंजिनिले nenjinile
2000 – हैंड्स अप! Hands up
2001 – मजनू ल majnu la
2002 – शहीद-ए-आज़म shaheede aajam
2002 – ज़िंदगी खूबसुरत है jindagi khubsurat hai
2002 – राजा raja
2003 – अमैलु अब्बिलु amalu abbillu
2003 – कोविलपट्टी वीरलक्ष्मी
2003 – कहाँ हो तुम kaha ho tum
2004 – मिशन मुम्बई mission mumbai
2004 – युवा yuva
2005 – चंद्रमुखी Chandramukhi
2005 – सुपर super
2005 – अथाडु athadu
2005 – आशिक बनाया आपने aashiq banaya aapne
2005 – सिसकियाँ siskiya
2005 – डाइवोर्स dyvorce
2006 – अशोक ashoka
2006 – रॉकइन’ मीरा Ryman meera
2008 – जोधा अकबर jodha akbar
2008 – मिस्टर मेधावी mister medhavi
2008 – सिंह इज़ किंग singh is king
2008 – एक विवाह… ऐसा भी ek vivah EASA bhi
2009 – अरुंधति arundhati
2009 – ढूंढते रह जाओगे dhudhte rah jaoge
2009 – अंजानेयुलुanjaneyulu
2009 – बंगारू बाबू bangaroo babu
2009 – एक निरंजन ek niranjan
2009 – सिटी ऑफ़ लाइफ city of life
2010 – दबंग dabang
2011 – शक्ति shakti
2011 – तीनमार teenmar
2011 – बुड्ढा होगा तेरा बाप buddha hoga tera baap
2011 – कंदिरीगा kandireega
2011 – दूकुडु tukudu
2011 – वीर विष्णुवर्धन veer vishnuvardhan
2011 – ओस्ते oste
2012 -मैक्सिमम maximun
2012 -ऊ कोदथारा? उलिक्की पडथारा?
2012 -जुलाई बिट्टू July bitthu
2013 – शूटआऊट ऍट वडाला
2013 – माधा गजा राजा
2013 – रमइया वस्ता वैया
2013 – राणा
2013 – कुछ दिन कुछ पल
2013 – भाई
2013 – ब्रह्मा
सोनू सूद को मिले अवॉर्ड्स | Sonu Sood Awards
बॉलीवुड में उन्हें दबंग फिल्म में निभाए गए छेदी सिंह के किरदार के लिए साल 2009 में बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल की श्रेणी में आईफा अवार्ड और अप्सरा अवार्ड मिला.
इसके अतिरिक्त तेलुगू ब्लॉकबस्टर रही मूवी अरुंधति के लिए भी वर्ष 2009 में उन्हें बेस्ट विलेन के किरदार की श्रेणी में आंध्र प्रदेश राज्य का नंदी अवार्ड प्रदान किया गया.
साल 2012 में उन्हें बेस्ट विलेन के लिए सीमा (SIIMA) अवार्ड भी मिला.
इसे भी पढ़े : दिशा पटानी की बायोग्राफी
सोनू सूद से जुड़े चर्चित किस्से | Hot stories of Sonu Sood
वर्ष 2020 में आई कोरोना त्रासदी वह दौर था जिसमें सोनू सूद हजारों लाखों प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए एक फरिश्ते की तरह सामने आए. कोरोना महामारी के चलते किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद ऐसे हजारों लाखों प्रवासी मजदूर जिनके रोजगार छिन गए थे, जिनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे तथा जो अपने घर वापस जाना चाहते थे उन सभी को हर संभव मदद करके उनके घर पहुंचाने का काम सोनू सूद ने अपने हाथों में लिया. अपनी इस मुहिम के अंतर्गत वह लाखों आप्रवासी मजदूरों, हजारों छात्रों को उनके घर सही सलामत पहुंचा चुके हैं.
उनकी इस निस्वार्थ सेवा की चर्चा पूरे देश मेंहुई और उन्हें पूरे देश में एक रियल लाइफ हीरो की पहचान मिली. हजारों लाखों युवाओं की प्रेरणा स्त्रोत बन चुके सोनू सूद अपनी इन नेक कामों के कारण सभी भारतीयों का दिल जीत चुके हैं.
अपने 47वें जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने एक वेबसाइट भी लांच की साथ ही एक ऐप बनाया जिसे प्रवासी रोजगार नाम दिया गया इसका मकसद प्रवासी मजदूरों को जिनका रोजगार कोरोना महामारी के चलते छिन गया था उन्हें अपने आसपास के इलाके में ही आसानी से रोजगार मुहैया कराना है,
सोनू सूद अपनी लंबाई के लिए भी जाने जाते हैं ,उनकी लंबाई महानायक अमिताभ बच्चन से 1 इंच ज्यादा है उनकी लंबाई 6 फ़ीट 1 इंच है.
सोनू सूद की बॉडी भी काफ़ी फिट है जिसकी काफी लड़कियां फैन है.
सोनू सूद ने मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में भी भाग लिया, हालाकिं वे इसे जीत नहीं पाए पर वे टॉप 5 में आये थे.
सोनू सूद ने जिन लोगो की मदद की है उनका कहना है. “सोनू सूद सिर्फ मसीहा नहीं भगवान का रूप है. छल कपट भरे इस कलयुग में भी सोनू सूद ने एक अच्छा इंसान होने की मिसाल कायम की है. जहाँ रोज हम कहीं कत्ल के तो कहीं रेप की खबरें अखबार में पढ़ते हैं, वहीँ सोनू सूद ने उस समय में इंसानियत होने का मतलब समझाया है. मैं ही नहीं हमारे पूरे भारतवासी सोनू सूद के लिए एक अच्छा जीवन और खुशियों की प्राथना करते हैं. भगवान करे उनकी उम्र बहुत लंबी हो”.
FAQ:
सोनू सूद की उम्र क्या है?
48 वर्ष (30 जुलाई 1973)
सोनू सूद के पिता कौन है?
शक्ति सूद
सोनू सूद के पास कितनी संपत्ति है?
सोनू सूद की संपत्ति के बारे में अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये करीब 130 करोड़ रुपये है। उनके पास मुंबई में आलीशान घर है। घर में भगवान गणेश की पूजा के लिए अलग स्थान बना हुआ है। सोनू सूद के बारे में कहा जाता है कि वो मुंबई सिर्फ 5500 रुपये लेकर पहुंचे थे।
सोनू सूद का जन्म कहाँ हुआ था?
मोगा
सोनू सूद कौन से गांव का है?
Sonu Sood का जन्म पंजाब के मोगा जिले में 1973 को हुआ जो की एक हिन्दू परिवार से सम्बंधित रखते है और इनका पूरा फैमिली मोगा पंजाब में ही रहता है ।
शुक्रिया, डियर इसे शेयर करने के लिए ।
जवाब देंहटाएंMotivational story hai