Rashmika Mandanna Height, Age, Boyfriend, wiki in Hindi | Rashmika Mandana Biography

 

Rashmika Mandanna
Rashmika Mandana Biography in hindi

रश्मिका मंदाना(Actress rashmika mandansa) एक भारतीय अभिनेत्री है, जो मुख्य तौर से साउथ की एक जानी-मानी अभिनेत्री है। रश्मिका ने बहुत ही कम समय में टॉलीवुड में 100 करोड़ क्लब एंट्री लेने वाली अभिनेत्री बनी। 

अभी हाल में ही (Actress rashmika mandansa) को गूगल ट्रेंडिंग में national crush of india 2020 दिखाया गया था |

साल 2018 में रश्मिका ने तेलुगु फिल्म 'चालो' के साथ तेलुगु सिनेमा की दुनिया में अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद उसी साल तेलुगु फिल्म 'गीता गोविन्दम' में भी रश्मिका ने अपनी एक्टिंग की चाप छोड़ी, इस फिल्म ने तेलुगु सिनेमा में सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली फिल्म का इतिहास रचा और इसी फिल्म ने रश्मिका को एक बड़ी पहचान भी दिलाई। 

(Actress rashmika mandansa) का जन्म 

रश्मिका का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कोडागु डिस्ट्रिक्ट, कर्नाटक में  हुआ था। इनकी स्कूलिंग कूर्ग पब्लिक स्कूल से हुई थी। इन्होने अपनी स्नातक की पढाई, रामयः कालेज ऑफ़ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स से की थी। पढाई के साथ-साथ इन्होने मॉडलिंग भी शुरू कर दी और कुछ विज्ञापनों में भी नज़र आयी। 

(Actress rashmika mandansa) करियर 

2016 में कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' के साथ इन्होने दक्षिण सिनेमा में कदम रखा और 2018 में रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म 'गीता गोविन्दम' से अपना नाम कमाया। अब रश्मिका दक्षिण सिनेमा में एक जाना-माना नाम बन चुकी है।

इसे भी पढ़े : श्रद्धा कपूर की बायोग्राफी 

Films List Of Rashmika Mandanna

  • Kirik Party 
  • Anjani Putra
  • Chamak
  • Chali
  • Geetha Govindam
  • Deva Daasu 
  • Yajamana
  • Geetha Chalo
  • Dear Comrade
  • Sarileru
  • Neekevvaru
  • Bheeshma 
  • Pogaru
  • Pushpa


Rashmika Mandanna Age, Boyfriend, Husband, Family, Biography

 दोस्तों मात्र चार करोड़ के बजट में ₹500000000 से भी ज्यादा का बिजनेस किया।

जो साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी थी।

दोस्तों इस तरह से फिल्मों में एंट्री करने के बाद रश्मिका मंदाना काफी तेजी से फेमस हो गई। 

रश्मिका मंदाना का का करियर भी काफी खतरे में दिखाई पड़ रहा था।

हालांकि 2018 में के बाद उन्होंने फिर से डिसाइड किया कि वह अपने करियर पर ध्यान देंगी।

तभी उन्होंने तेलुगू सिनेमा में चालू नाम की मूवी से अपना debut किया और दोस्तों 3 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ₹240000000 की कमाई की।

यह फिल्म भी लोगों तक रश्मिका मंदाना के शानदार एक्टिंग को पहुंचाने में कामयाब रहीे।

रश्मिका मंदाना को असल पहचान गीता गोविंदम मूवी के बाद से मिली थी।

जब वह विजय देवरकोंडा के साथ में नजर आई थी और इस जोड़ी ने तो कमाल कर दिया था।

इसे भी पढ़े : दिशा पटानी की बायोग्राफी 

रश्मिका मंदाना की जीवनी ,Rashmika Mandanna Biography in Hindi

क्योंकि महज पांच करो रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 130 करोड़ का बिजनेस किया।

यह मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस मूवी ने रश्मिका मंदाना को न केवल साउथ सिनेमा में पहचान दिलाई।

बल्कि पूरे भारत में ये अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी थी।

इस मूवी के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट तेलुगू एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

 हाँलाकि की बीच में एक दो मूवी फिर से फ्लॉप होने के बाद जब वह विजय देवरकोंडा के साथ दोबारा नजर आई तब लोगों ने इस जोड़ी को फिर से प्यार दिया।

 इसीलिए डियर कॉमरेड साउथ के बॉक्स ऑफिस पर इतनी ज्यादा ही तो popular नहीं रही लेकिन इसके हिंदी डब्ड वर्जन को लोगों ने खूब पसंद किया।

दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट Rashmika mandanna biography in hindi यानी रश्मिका मंदाना की जीवनी पसंद आई हो तो comment करें। 

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Article Top Ads

Article Center Ads 1

Ad Center Article 2

Ads Under Articles