Salman Khan Biography in Hindi (Salman khan life story) | सलमान खान जीवन परिचय

 Salman Khan Biography in Hindi (Salman khan life story) | सलमान खान जीवन परिचय

आज सलमान खान बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेता है सलमान खान  भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी काफी लोगप्रिय है कही बार सलमान खान को अपनी फैन फालोइिंग के कारण दिक्‍कतों का भी सामना करना पड़ता है सलमान खान के चाहने वालो का ये हल है कि सलमान खान के घर (गैलक्‍सी अपार्टमेंट्स) के बाहर सलमान खान के चाहने वालों की भीड़ लगी रहती है। सलमान खान के फैंस की दीवानगी कुछ ऐसी है कि सलमान खान की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक बेताब रहते हैं । आप पढ़ रहे हैं सलमान खान की जीवनी बताएं
salman khan

Actor Salman Khan

सलमान खान की संक्षिप्त जीवनी
पूरा नामअब्दुल रशीद सलीम सलमान खान
जन्मतिथि27 दिसंबर 1965
उपनामसल्लु, बॉलीवुड के टाइगर, दबंग
व्यवसायअभिनेता, निर्माता, उद्यमी
आयु (2021में)56 वर्ष
जन्मस्थानइंदौर, मध्य प्रदेश, भारत
गृहनगरमुंबई
स्कूलसिंधिया स्कूल, ग्वालियर सेंट स्टेनिस्लॉस हाई स्कूल, बांद्रा, मुंबई
विश्वविद्यालयसेंट जेवियर्स महाविद्यालय, मुंबई
डेब्यू फिल्मबीवी हो तो ऐसी
धर्मइस्लाम
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पितासलीम खान
मातासुशीला, हेलेन (सौतेली माँ)
आवासमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
संपत्ति2304 करोड़ रूपये
राष्ट्रीयताभारतीय

Actor Salman Khan Biography in Hindi :सलमान खान जीवन परिचय

सलमान के चाहने वाले उन्हें सल्‍लू भाई, बॉलीवुड के टाइगर, दबंग, भाईजान आदि नामों से पुकारते है सलमान खान को बचपन से तैराकी, चित्रकारी और लिखने का बहुत शौक था ।

सलमान खान के दरियादिली के लाखों किस्से हैं। सलमान ने लाखों लोगों की मदद की है साथ ही सलमान खान अपनी दोस्ती भी निभाते है। सलमान खान ने अपने दोस्तों के बच्चों यानी कि स्टार किड्स को भी बॉलीवुड में लॉन्च किया है। आंकड़ो को देखें तो सलमान अबतक 50 से भी ज्यादा लोगों को बॉलीवुड में लॉन्च करके गॉड फादर बन चुके हैं।

सलमान खान का जन्म

सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था सलमान का पूरा नाम अब्‍दुल रशीद सलीम सलमान खान है  सलमान खान के पिता का नाम सलीम खान है जो मशहूर फिल्म लेखक हैं वो जम्मू-कश्मीर से हैं। सलमान खान की दो मां थी सुशीला चरक और हेलेन सौतेली माँ थी ।

सलमान खान के दो भाई अरबाज खान और सोहेल खान हैं जो कि हिन्दी फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता और निर्देशक हैं। सलमान की बहनों के नाम अर्पिता और अलवीरा हैं ।

सलमान खान की शिक्षा

सलमान खान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने भाई अरबाज खान के साथ ग्वालियर के सिंधिया स्कूल ग्वालियर से की थी। इसके बाद सलमान खानने अपनी आगे की पढ़ाई मुंबई के सेंटस्टैनिसलॉस हाईस्कूल से की थी।

सलमान का करियर

जैसे ही आपको पता ही होगा कि हर कोई अपने जीवन की शुरवात कही ना कही से करता है वैसे ही सलमान खान ने भी सलमान खान ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1988 में बीवी हो तो ऐसी से की थी। इसमें सलमान खान एक सहायक अभिनेता के तौर पर थे मुख्‍य अभिनेता के तौर पर सलमान की पहली फिल्‍म ‘मैंने प्‍यार किया’ थी जो कि सुपरहिट रही थी।

जब सलमान की फिल्म हम आपके हैं कौन आयी तो इस फिल्म ने प्रशंसकों के दिल में एक अलग जगह बनाई और सलमान खान इस फिल्म से काफी पॉपुलर हो गए थे 

तेरे नाम फिल्म में सलमान के दमदार किरदार से लोगों का दिल जीत लिया इस फिल्म से सलमान ने काफी सुर्खियां बटोरीं। इस फिल्म आने के बाद सलमान खान के फैंस की दीवानगी कुछ यूं थी कि उन्‍होंने सलमान खान की तरह ही अपने बालों की स्‍टाइल रख ली और वह हेयर स्‍टाइल ‘तेरे नाम’ नाम से मशहूर हो गई।

इसके बाद सलमान ने  एक्‍शन फिल्‍मों में काम किया और बॉक्स ऑफिस में लगातार एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी, आज उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि लोग उनकी फिल्म आने का इंतजार करते हैं और यही वजह है कि उनकी ज्यादातर फिल्में करोंड़ों और अरबों का कलेक्शन करती हैं ।

सलमान खान की संपत्ति

सलमान के पास करीब 210 मिलियन डॉलर यानी 1480 करोड़ की संपत्ति हैं। सलमान का नोएडा, दिल्ली, मुंबई सहित कई राज्यों में हाउसिंग प्रोपर्टीज हैं इसके अलावा विदेशों में भी घर है। फिल्मों के अलावा सलमान खान के पास बड़े-बड़े ब्रांड के विज्ञापन है जिससे सलमान करोड़ो की कमाई करते है। साथ ही सलमान टीवी के कई शो को होस्ट करते है।

सलमान खान के विवाद

साल 1999 में सलमान पर काले हिरन का शिकार करने का आरोप लगाया गया था।

साल 2002  में सलमान ने फुटपाथ पर सोते हुए लोगों के ऊपर पर अपनी कार चढ़ा दी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए थे।
साल 2008  में कैटरीना कैफ़ के जन्मदिन समारोह के दौरान सलमान और शाहरुख़ एक दूसरे से लड़ने लगे। जिससे सलमान की कड़ी आलोचनाओं हुयी।

सलमान खान की गर्लफ्रेंड

सलमान खान की बहुत सारी गर्लफ्रेंड रह चुकी है  जिसमे सबसे पहले ऐश्वर्या राय का नाम था बाद में संगीता बिजलानी सोमी अली कैटरीना कैफ फारिया आलम लूलिया वंतूर आदि का नाम भी आता है ।

सलमान खान की पसंदीदा चीजें

सलमान खान का पसंदीदा भोजन में चाइनीज़ भोजन मसालेदार इतालवी भोजन पाव भाजी चिकन बिरयानी मटन कबाब घर-पका हुआ भोजन मिश्रण विभिन्न खाद्य पदार्थों को मिलाकर बनाया गया खाना इसके अलावा वह बिरयानी और कबाब और अन्य मुगलई आता है सलमान की पसंदीदा अभिनेत्री हेमा मालिनी है सलमान का पसंदीदा क्रिकेटर हरभजन सिंह युवराज सिंह आशीष नेहरा है ।

सलमान का पसंदीदा पहनावा जींस और टी-शर्ट्स है उनकी पसंदीदा कारें में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज और टोयोटा लैंड क्रूजर का नाम आता है ।

विवाद

• काले हिरन के शिकार के संदर्भ में वर्ष 1999 में, राजस्थान जोधपुर में फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान और उनके सह-कलाकारों पर काले हिरन/चिंकारा (एक दुर्लभ प्रजाति) का शिकार करने का आरोप लगाया गया था।
• हिट-एंड-रन केस (2002): सलमान ने रात में एक बेकरी के बाहर फुटपाथ पर सोते हुए लोगों के ऊपर पर अपनी कार चढ़ा दी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए थे।
• वर्ष 2002 में, वह ऐश्वर्या राय के साथ संबंधो के कारण विवादों में रहे, जब ऐश्वर्या के माता-पिता ने सलमान खान के खिलाफ ऐश्वर्या को उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया। परन्तु बाद में ऐश्वर्या ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि "मैं सलमान से प्यार करती हूँ।"
• वर्ष 2008 में, कैटरीना कैफ़ के जन्मदिन समारोह के दौरान सलमान और शाहरुख़ एक दूसरे से लड़ने लगे। जिससे सलमान को मीडिया में कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
• 5 अप्रैल 2018 को, सलमान खान को काले हिरन के शिकार के मामले में दोषी पाते हुए, जोधपुर न्यायालय के मैजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने वन्यजीव (सुरक्षा) अधिनियम की धारा 51 के तहत 5 साल की सजा सुनाई। वहीं न्यायालय द्वारा अन्य आरोपियों (फिल्म "हम साथ-साथ हैं" के सह-कलाकार) सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को संदेह का लाभ देते हुए बाइज़्ज़त बरी किया गया। 

सलमान खान के पुरस्कार

  • साल 1990 में सलमान को फिल्म मैंने प्यार किया के लिए सर्वश्रेष्ठ पदार्पण अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

  • साल 1999 में सलमान को फिल्म कुछ कुछ होता है में सह-अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • सलमान के पिता चाहते थे कि वह एक क्रिकेटर बनें, लेकिन सलमान खान एक लेखक बनने की इच्छा रखते थे उन्होंने वीर और चंद्रमुखी जैसी फिल्मों को लिखा।

  • सुल्तान सलमान की 100 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली 10वीं फिल्म थीं।

  • सलमान खान की स्वयं के नाम से कोई भी ईमेल-आईडी नहीं है क्योंकि वह ई-मेल की जगह फोन पर या फिर मौखिक रूप से संचार करना पसंद करते हैं।

  • बिग बॉस श्रृंखला की मेजबानी के लिए वह बहुत लोकप्रिय चेरा हैं।

  • सलमान के पास दो घोड़े और दो कुत्ते है

  • 2018 में पहली बार सलमान ने रेमो डिसूजा की  फिल्म रेस 3 में नाकारात्मक (विलेन) की भूमिका निभाई।

  • मुंबई में में सलमान के एक प्रशंसक ने भाईजान नामक एक रेस्तरां खोल रखा है जिसके अंदर सलमान खान के पोस्टरों से सजाया गया है और उनके सभी पसंदीदा व्यंजनों को भोजनसूची में रखा गया है। 

Salman Khan - Biography in Hindi | सलमान खान की जीवनी | जीवन की कहानी | Life Story | Unknown Facts



सलमान खान FAQ

  • सलमान खान का जन्म कहां और कब हुआ था?
  • 27 December 1965 (age 55 years), Indore

  • सलमान खान कौन से देश का है?
  • Indian

  • सलमान खान की असली मां कौन है?
  • सुशीला चरक

  • सलमान खान की उम्र क्या है?
  • 55 years

  • सलमान खान की असली बहन कौन है?
  • अर्पिता सलमान खान की बहन है

आपको सलमान खान की जीवनी कैसे लगी कमेंट में जरूर अपने विचार लिखे और साथ ही इस पोस्ट को शेयर करें ।


Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Article Top Ads

Article Center Ads 1

Ad Center Article 2

Ads Under Articles